ETV Bharat / entertainment

वैलेंटाइन डे पर शाहरुख खान ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, ओटीटी पर आएगी 'डंकी'?, यहां जानें - शाहरुख खान डंकी ओटीटी

Shah Rukh khan : शाहरुख खान ने इस वैलेंटाइन डे पर अपने फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया है. शाहरुख खान का नेटफ्लिक्स पर एक वीडियो है, जो बता रहा है कि डंकी जल्द ओटीटी पर आएगी.

Shah Rukh khan
Shah Rukh khan
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2024, 3:59 PM IST

हैदराबाद : शाहरुख खान ने साल 2023 में एक नहीं बल्कि पूरी तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं. इनमें शामिल हैं दो एक्शन फिल्में पठान और जवान, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 1000-1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था और वहीं फिल्म डंकी ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. वहीं, पठान और जवान ओटीटी पर देखी जा चुकी हैं और अब डंकी की ओटीटी पर आने की बारी है. वहीं, आज वैलेंटाइन डे पर शाहरुख खान ने नेटफ्लिक्स पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो को देखने के बाद शाहरुख खान के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं.

किंग खान का फैंस को सरप्राइज

शाहरुख खान को नेटफ्लिक्स पर जारी वीडियो में यह कहते देखा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स पर बहुत जल्द कुछ स्पेशल आने वाला है. इसके बाद शाहरुख खान के फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म डंकी ओटीटी पर आने के लिए तैयार है. बता दें, डंकी बीती 21 दिसंबर 2023 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. इस फिल्म को मुन्नाभाई एमबीबीएस और 3 इडियट्स के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने बनाया है. यह पहली बार था जब शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी पहली बार साथ में काम करते नजर आए थे.

बता दें, डंकी के बाद शाहरुख ने अभी तक अपने किसी भी प्रोजेक्ट का एलान नहीं किया है. कहा जा रहा था कि शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक फिल्म में नजर आएंगे, जिसे सुजॉय घोष बना रहे हैं, लेकिन यह खबरें भी गलत निकली हैं.

फिलहला शाहरुख खान दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में हैं, जहां वह अपने करियर और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर भी बात कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें :

WATCH : शाहरुख खान का बाहर निकला दर्द, बोले- मुझे हॉलीवुड से कभी ऑफर नहीं मिला

शाहरुख खान से मिलकर गदगद हुए फीफा अध्यक्ष, 'किंग खान' संग फोटो शेयर कर बोले- ग्लोबल स्टार से...


हैदराबाद : शाहरुख खान ने साल 2023 में एक नहीं बल्कि पूरी तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं. इनमें शामिल हैं दो एक्शन फिल्में पठान और जवान, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 1000-1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था और वहीं फिल्म डंकी ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. वहीं, पठान और जवान ओटीटी पर देखी जा चुकी हैं और अब डंकी की ओटीटी पर आने की बारी है. वहीं, आज वैलेंटाइन डे पर शाहरुख खान ने नेटफ्लिक्स पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो को देखने के बाद शाहरुख खान के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं.

किंग खान का फैंस को सरप्राइज

शाहरुख खान को नेटफ्लिक्स पर जारी वीडियो में यह कहते देखा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स पर बहुत जल्द कुछ स्पेशल आने वाला है. इसके बाद शाहरुख खान के फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म डंकी ओटीटी पर आने के लिए तैयार है. बता दें, डंकी बीती 21 दिसंबर 2023 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. इस फिल्म को मुन्नाभाई एमबीबीएस और 3 इडियट्स के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने बनाया है. यह पहली बार था जब शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी पहली बार साथ में काम करते नजर आए थे.

बता दें, डंकी के बाद शाहरुख ने अभी तक अपने किसी भी प्रोजेक्ट का एलान नहीं किया है. कहा जा रहा था कि शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक फिल्म में नजर आएंगे, जिसे सुजॉय घोष बना रहे हैं, लेकिन यह खबरें भी गलत निकली हैं.

फिलहला शाहरुख खान दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में हैं, जहां वह अपने करियर और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर भी बात कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें :

WATCH : शाहरुख खान का बाहर निकला दर्द, बोले- मुझे हॉलीवुड से कभी ऑफर नहीं मिला

शाहरुख खान से मिलकर गदगद हुए फीफा अध्यक्ष, 'किंग खान' संग फोटो शेयर कर बोले- ग्लोबल स्टार से...


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.