मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख का जलवा पूरी दुनिया में है. हाल ही में शाहरुख खान को दोहा (कतर) में हुई एएफसी एशियन कप के फाइनल में देखा गया था. यहां फुटबॉल संगठन फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो भी मौजूद थे. वहीं, शाहरुख खान और फीफा अध्यक्ष की यहां एक शानदार मुलाकात भी हुई. यहां से फीफा अध्यक्ष ने शाहरुख खान के साथ इस बेहतरीन मुलाकात की एक तस्वीर भी शेयर की है.
ग्लोबल स्टार से मिलकर.....
फीफा अध्यक्ष ने बीती 13 फरवरी की रात यहां से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह ग्लोबल स्टार शाहरुख खान के साथ हाथ मिलाते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर फीफा अध्यक्ष ने लिखा है, 'दोहा में एएफसी एशियन कप फाइनल में ग्लोबल स्टार शाहरुख खान से मिलकर बेहद खुशी हुई'.
शाहरुख खान को दी शुभकामनाएं
फीफा अध्यक्ष ने आगे लिखा है, शाहरुख खान मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई है कि खेल के प्रति आपका जुनून कितना है, आपके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए आपको गुड लुक, मैं आप फीफा इवेंट में एक बार फिर मिलने की उम्मीद करता हूं.
बता दें, बीते दिनों खबर आई थी कि शाहरुख खान ने कतर जाने के बाद वहां से देश के 8 से 9 नवल ऑफिसर को छुड़ाया है. इस पर शाहरुख खान की ओर से बयान आया है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों किसी भी प्रोजेक्ट को लेकर काम करते नहीं दिख रहे हैं. वहीं, बीते साल 2023 में शाहरुख खान ने पठान, जवान और डंकी से बॉक्स ऑफिस पर राज किया था. अब फैंस को किंग खान की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.