मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह के दुबई में जबरदस्त फैन फॉलोइंग के बारे में तो सबको पता है ही अब हाल ही में किंग खान को कतर के दोहा में एक एग्जीबिशन अटेंड करते हुए स्पॉट किया गया. जहां उनकी जोरदार फैन फॉलोइंग देखी जा सकती है. यहां तक की शाहरुख ने देखा गया कतर के पीएम मोहम्मद अल थानी से भी मुलाकात की जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
AFC फाइनल में लिया भाग
बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान को हाल ही में दोहा में स्पॉट किया गया. एक्टर एएफसी फाइनल में भाग लेने के लिए वहां गए थे. इसके साथ ही उन्होंने कतर के पीएम से भी मुलाकात की. वायरल तस्वीर में मेगास्टार को हाल ही में कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी द्वारा स्वागत करते देखा गया. एक्टर स्पष्ट रूप से एएफसी फाइनल में स्पेशल गेस्ट तौर पर भाग लेने के लिए दोहा में थे. एक्टर ने कतर में फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फैनटिनो से भी मुलाकात की.
साल 2023 रहा शाहरुख के लिए खास
साल 2023 शाहरुख खान के लिए काफी खास रहा है उन्होंने बैक टू बैक दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं पहली 'पठान' और दूसरी 'जवान'. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है. इसके साथ ही उनकी पिछली फिल्म 'डंकी' थी जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, अनिल ग्रोवर जैसे सितारों ने काम किया. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया था.