मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को गुरुवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. खबर है कि सुपरस्टार अपने सबसे छोटे बेटे अबराम खान के साथ लंदन के लिए रवाना हो रहे हैं. बाप-बेटे की जोड़ी ने एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले बाहर निकलते ही मीडिया में हलचल मचा दी. भीड़ को देखते हुए शाहरुख खान अपने बेटे को प्रोटेक्ट किया और भीड़ से बचाते हुए एयरपोर्ट के अंदर ले गए.
पैपराजी ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान और अबराम का वीडियो पोस्ट किया है. शाहरुख ने ब्लैक हुडी, व्हाइट शर्ट, जींस और सनग्लासेस पहने काफी हैंडसम लग रहे थे. अबराम के लुक की बात करें तो वह व्हाइट फुटबॉल जर्सी और डेनिम शॉर्ट्स में प्यारे लग रहे थे. वीडियो में अबराम को अपने पिता का हाथ थामे हुए देखा जा सकता है. दोनों की मौजूदगी ने तुरंत फैंस और पैपराजी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
शाहरुख अबराम को लेकर सिक्योरिटी चेकिंग को ओर बढ़ें. चेकिंग के बाद किंग खान मुस्कुराते हुए और नमस्ते करने हुए गार्ड का अभिवादन किया. अबराम ने पासपोर्ट थामे रखा. एसआरके की लंदन यात्रा उन रिपोर्टों के साथ मेल खाती है, जिनमें दावा किया गया है कि वह अपनी अगली एक्शन फिल्म 'किंग' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सुपरस्टार बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए यूके जा रहे हैं. पिता-पुत्री की यह जोड़ी लंदन में एक धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस फिल्माएगी.