ETV Bharat / entertainment

WATCH: अस्पताल में भर्ती होने से पहले इस स्पेशल फैन से मिले थे शाहरुख खान, ऐसे किया इसका आदरभाव - Shah Rukh Khan - SHAH RUKH KHAN

Shah Rukh Khan : शाहरुख खान की अस्पताल में भर्ती होने से पहले व्हील चेयर पर आए अपने इस 'स्पेशल' फैन से मिल थे और किंग खान ने अपनी तबीयत की चिंता ना करते हुए भी उससे मुलाकात कर उसका दिल जीत लिया. देखें वीडियो.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 23, 2024, 12:28 PM IST

हैदराबाद : शाहरुख खान सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि दिल के बादशाह हैं. यह हम नहीं बल्कि खुद शाहरुख खान का लोगों के प्रति निस्वार्थ व्यवहार बताता है. शाहरुख उन स्टार्स में सबसे टॉप हैं, जिन्होंने आज तक अपने फैंस का दिल नहीं दुखाया है. इन दिनों शाहरुख खान अपनी आईपीएल टीम केकेआर के फाइनल में जीतने की दुआ मना रहे हैं. वहीं, बीते मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.

कहां मिले अपने इस फैन से?

केकेआर और हैदराबाद का मैच अहमदाबाद स्टेडियम में हुआ था. यहां शाहरुख खान अपने एक विकलांग फैंस से मिले और उसका दिन बना दिया. शाहरुख का यह डाई हार्ड फैन व्हील चेयर पर उनसे मिलने आया था. हालांकि शाहरुख खान की यहां तबीयत बिगड़ी हुई थी, जिसके चलते वह अस्पताल में भी भर्ती हुए, लेकिन शाहरुख खान अपने इस फैंस से जरूर मिले.

अब कैसी है शाहरुख की तबीयत?

शाहरुख ने अपने इस स्पेशल फैन से मिलकर उसके साथ फोटो क्लिक कराए और उन पर खूब प्यार बरसाया. वहीं, इसके बाद किंग खान की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी और उन्हें अहमदाबाद कके एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि शाहरुख खान की तबीयत लू लगने से बिगड़ी है. अस्पताल में शाहरुख की पत्नी गौरी खान और एक्ट्रेस जूही चावला उन्हें देखने पहुंची. जूही चावला ने बताया है कि शाहरुख खान की तबीयत में अब सुधार है.

फैंस लुटा रहे प्यार

इधर, फैन संग इस वीडियो पर शाहरुख खान का प्यार देख फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे शाहरुख सर.' एक फैन लिखता है रियल किंग. एक और फैन लिखता है, आपका कोई मुकाबला नहीं शाहरुख.

ये भी पढ़ें :

WATCH : KKR की जीत के बाद शाहरुख खान को इन 3 क्रिकेटर्स के आगे जोड़ने पड़े हाथ, जानिए क्यों? - Shah Rukh Khan KKR


KKR Vs SRH मैच देखने पहुंचे शाहरुख खान पड़े बीमार, अहमदाबाद के इस हॉस्पिटल में हुए भर्ती - Shah Rukh Khan


हैदराबाद : शाहरुख खान सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि दिल के बादशाह हैं. यह हम नहीं बल्कि खुद शाहरुख खान का लोगों के प्रति निस्वार्थ व्यवहार बताता है. शाहरुख उन स्टार्स में सबसे टॉप हैं, जिन्होंने आज तक अपने फैंस का दिल नहीं दुखाया है. इन दिनों शाहरुख खान अपनी आईपीएल टीम केकेआर के फाइनल में जीतने की दुआ मना रहे हैं. वहीं, बीते मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.

कहां मिले अपने इस फैन से?

केकेआर और हैदराबाद का मैच अहमदाबाद स्टेडियम में हुआ था. यहां शाहरुख खान अपने एक विकलांग फैंस से मिले और उसका दिन बना दिया. शाहरुख का यह डाई हार्ड फैन व्हील चेयर पर उनसे मिलने आया था. हालांकि शाहरुख खान की यहां तबीयत बिगड़ी हुई थी, जिसके चलते वह अस्पताल में भी भर्ती हुए, लेकिन शाहरुख खान अपने इस फैंस से जरूर मिले.

अब कैसी है शाहरुख की तबीयत?

शाहरुख ने अपने इस स्पेशल फैन से मिलकर उसके साथ फोटो क्लिक कराए और उन पर खूब प्यार बरसाया. वहीं, इसके बाद किंग खान की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी और उन्हें अहमदाबाद कके एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि शाहरुख खान की तबीयत लू लगने से बिगड़ी है. अस्पताल में शाहरुख की पत्नी गौरी खान और एक्ट्रेस जूही चावला उन्हें देखने पहुंची. जूही चावला ने बताया है कि शाहरुख खान की तबीयत में अब सुधार है.

फैंस लुटा रहे प्यार

इधर, फैन संग इस वीडियो पर शाहरुख खान का प्यार देख फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे शाहरुख सर.' एक फैन लिखता है रियल किंग. एक और फैन लिखता है, आपका कोई मुकाबला नहीं शाहरुख.

ये भी पढ़ें :

WATCH : KKR की जीत के बाद शाहरुख खान को इन 3 क्रिकेटर्स के आगे जोड़ने पड़े हाथ, जानिए क्यों? - Shah Rukh Khan KKR


KKR Vs SRH मैच देखने पहुंचे शाहरुख खान पड़े बीमार, अहमदाबाद के इस हॉस्पिटल में हुए भर्ती - Shah Rukh Khan


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.