मुंबई: इंटरनेशनल सिंगर एड शीरन इन दिनों भारत दौरे पर हैं. वे अपनी टीम के साथ मुंबई में एक लाइव कॉन्सर्ट करने वाले हैं. अपने प्रोग्राम से पहले वह मुंबई के लोगों को खुश कर रहे हैं, जिसमें स्कूली छात्रों से लेकर बॉलीवुड की हस्तियां शामिल हैं. अब, सिंगर की मुलाकात बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और फेमस फिल्म मेकर-कोरियोग्राफर फराह खान से हुई है. तीनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर एक साथ बिताए गए यादगार पल को साझा किया है.
बीते बुधवार आधी रात को शाहरुख खान, शीरन और फराह खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. सुपरस्टार और सिंगर ने संयुक्त रूप से यह वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'यह हमारा शेप है. एक साथ प्यार फैलाना.' वहीं, फराह खान ने इस वीडियो को मजेदार कैप्शन के साथ साझा किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'जब आपको एड शीरन और शाहरुख खान को एक साथ डायरेक्ट करने का मौका मिलता है तो क्या आप ऐसा करते हैं? शेरखान बेशक.'
वीडियो में किंग खान को एड को अपना सिग्नेचर आर्म-ओपन पोज सिखाते हुए देखा जा सकता है. फराह खान कैमरे के पीछे होती हैं, जो इस सीन को डायरेक्ट करती हैं. एड शीरन व्हाइट कलरफुट टी-शर्ट, मैचिंग शूज और ब्लैक ट्राउजर में नजर आ रहे हैं. वहीं, किंग खान प्रिंटेड व्हाइट शर्ट और डैमेज ब्लू जींस में काफी हैंडसम लग रहे हैं. जबकि रेड कुर्ती में फराह भी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
16 मार्च को एड शीरन का लाइव कॉन्सर्ट
एड शीरन ने मंगलवार को बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक से भी मुलाकात की और दोनों ने 2020 की फिल्म 'अला वैकुंठपूर्मुलु' की जबरदस्त हिट 'बुट्टा बोम्मा' पर डांस किया. इससे पहले सिंगर से आयुष्मान खुराना भी मिले थे. बता दें कि एड शीरन 2024 में अपने एशिया और यूरोप टूर पर निकले हैं. भारत यात्रा उनके टूर का आखिरी चरण है. वे 16 मार्च को मुंबई में लाइव परफार्म करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.