हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर जानी मास्टर पर एक महिला के सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. इस महिला ने तेलंगाना की रायदर्गु पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि उन्होंने कोरियोग्राफर जानी मास्टर के साथ काम किया है और इस दौरान उसका सेक्सुअल हैरेसेमेंट हुआ. रायदुर्ग पुलिस स्टेशन ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर इसे नरसिंही पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया है. वहीं, पुलिस इस मामले की अब खुलकर जांच कर रही है. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से यह मामला उस वक्त आया है, जब जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने मॉलीवुड (मलयालम सिनेमा) का काला सच सामने रखा है.
दिग्गजों के साथ काम कर चुके हैं जानी मास्टर
जानी मास्टर के बारें में बता दें कि उन्होंने शो 'धी' से अपने डांस का सफर शुरू किया था. इसके बाद टॉलीवुड में ऐसा मौका मिला कि फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जानी मास्टर टॉलीवुड से कॉलीवुड समेत साउथ की सभी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े-बड़े स्टार्स जैसे थलापति विजय, पवन कल्याण, मेगास्टार चिरंजीवी, राम चरण, अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर और रवि तेजा समेत कईयों के लिए डांस कोरिग्राफ किया है. हाल ही में, जानी मास्टर ने बॉलीवुड की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' में सॉन्ग 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' कोरियग्राफ किया था.
तमिल सिनेमा में भी है इनकी धूम
वहीं, तमिल सिनेमा में जानी मास्टर ने रजनीकांत, धनुष और थलापति विजय संग हिट सॉन्ग कोरियोग्राफ किए हैं. जानी मास्टर ने थलापति विजय की फिल्म बीस्ट का हिट सॉन्ग 'अरेबिक कुथु', वारिसु का रंजीथमे और रजनीकांत व तमन्ना भाटिया संग जेलर का सॉन्ग ' नू कावालिया' भी कोरियोग्राफ किया था. हाल ही में जॉनी मास्टर तेलुगू सिनेमा टीवी डांसर्स एंड डांस डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं. जानी मास्टर को तमिल फिल्म तिरुचित्रंबलम के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड भी मिला है. इस अवार्ड को जानी ने डांसर सतीश कृष्णन के साथ साझा किया था.
ये भी पढे़ं : |