हैदराबाद : बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत आए दिन अपने बयान और सोशल मीडिया एक्टिविटिज से चर्चा में बनी रहती हैं. कंगना रनौत भारतीत राजनीति में सक्रिय हैं और इस पर अपने विचारों से माहौल गर्म करती रहती हैं. गौरतलब है कि कंगना रनौत का आगामी आम चुनाव 2024 में चुनाव लड़ना तय है. कंगना रनौत पीएम मोदी और बीजेपी को भरपूर सपोर्ट करती हैं. इतना ही नहीं कंगना पीएम मोदी को बुरा-भला कहने वालों पर आगबबूला होने में टाइम नहीं लगाती हैं. ऐसे में कंगना रनौत को एक मॉडल और एक्ट्रेस रोजलीन खान ने राजनीति से दूर रहने को कहा है.
पहले की कंगना रनौत की तारीफ
दरअसल, आज 10 फरवरी को कंगना रनौत ने ब्लू कलर साड़ी में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर डाली हैं. इन तस्वीरों में वह एक दम देसी लुक में दिख रही हैं. कंगना की इन तस्वीरों पर उनके 1 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक का बटन दबाया है. वहीं, कई फैंस ने एक्ट्रेस के इस लुक को अति सुंदर बताया है. वहीं, फिल्म 'सविता भाभी' फेम एक्ट्रेस रोजलीन खान ने कंगना के इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में अपना एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए एक कमेंट छोड़ा है.
कंगना रनौत को कहा राजनीति से दूर रहें
वहीं, कंगना रनौत की इन तस्वीरों पर लाइक बटन दबाकर रोजलीन खान लिखती हैं, आप हमेशा से मेरी फेवरेट रही थीं, प्लीज राजनीति से दूर रहें, लोग आपको सिनेमा में ही देखना चाहते हैं, आप एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, मॉर्डन और इंडियन लुक में, आपकी एटिट्यूड, साड़ी कलर, वॉल पेपर और पीछे बेड सब कुछ बढ़िया है'.
कौन हैं रोजलीन खान?
रोजलीन एक मॉडल हैं और और अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों से की थी. वह जानवरों के अधिकारों वाला संगठन PETA की मॉडल हैं. साल 2013 में फिल्म धमा चौकड़ी से बतौर एक्ट्रेस फिल्मों में एंट्री की. इसके बाद वह साल 2013 में ही फिल्म 'सविता भाभी' की. इसके बाद वह साल 2016 में फिल्म जी लेने दो एक पल की थी. फिर साल 2018 में टीवी शो क्राइम अलर्ट में दिखीं. वहीं, बीते कुछ साल पहले एक्ट्रेस को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था.
ये भी पढ़ें : WATCH: 'सविता भाभी' फेम एक्ट्रेस ने पूनम पांडे की मौत को बताया झूठा, वीडियो में बताई हकीकत |