मुंबई: 'कूली' के निर्देशक लोकेश कनगराज ने शनिवार को फिल्म नया पोस्टर रिलीज करते हुए फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. दरअसल पोस्टर एक्टर सत्यराज का है यानि अब सत्यराज भी रजनीकांत की कूली का हिस्सा हैं. वे फिल्म में राजशेखर का रोल प्ले करने वाले हैं. सत्यराज को पोस्टर में एक सिंपल शर्ट और चश्मा पहने हुए दिखाया गया है, वहीं उनके हाथ में एक तार है जिसे वे बहुत ध्यान से देख रहे हैं.
Kicked to have #Sathyaraj sir joining the cast of #Coolie as #Rajasekar💥💥
— Lokesh Kanagaraj (@Dir_Lokesh) August 31, 2024
Welcome on board sir🔥🔥@rajinikanth sir @anirudhofficial @anbariv @girishganges @philoedit @Dir_Chandhru @sunpictures @PraveenRaja_Off pic.twitter.com/zmC6M1fHEu
कनकराज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर
लोकेश ने पोस्टर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- सत्यराज, राजशेखर के रूप में कूली की कास्ट जॉइन कर रहे हैं. वेलकम ऑन बोर्ड सर. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म से नागार्जुन, श्रुति हासन और सौबिन शाहिर के पोस्टर शेयर किए थे. जिसमें नागार्जुन के कैरेक्टर के नाम साइमन, श्रुति के कैरेक्टर का नाम प्रीति है. 'कूली' में कथित तौर पर कन्नड़ एक्टर उपेन्द्र और महेंद्रन भी खास रोल में हैं.
Kicked to have King @iamnagarjuna sir joining the cast of #Coolie as #Simon 💥💥
— Lokesh Kanagaraj (@Dir_Lokesh) August 29, 2024
Welcome on board and wishing you a very happy birthday sir🔥🔥@rajinikanth sir @anirudhofficial @anbariv @girishganges @philoedit @Dir_Chandhru @sunpictures @PraveenRaja_Off pic.twitter.com/Vv7wqA25VA
आमिर खान भी हो सकते हैं फिल्म का हिस्सा
यह फिल्म बड़े बजट पर बनाई जा रही है और यह 2025 की मोस्ट अवेटेड पैन-इंडिया फिल्मों में से एक है. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भी फिल्म में एक स्पेशल कैमियों की खबरें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं. हालांकि इसकी अभी तक ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन अगर ऐसा पॉसिबल हुआ तो फिल्म 'आतंक ही आतंक' के 30 साल बाद रजनीकांत और आमिर एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.
कूली में रजनीकांत के साथ ही नागार्जुन, श्रुति हासन भी अहम रोल में हैं वहीं अब इसमें सत्यराज का भी नाम जुड़ गया है जिससे फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. कूली की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.