हैदराबाद : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने साउथ फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक के टाइटल का आज 13 फरवरी को एलान कर दिया है. अक्षय के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और 'खिलाड़ी' ने फैंस के इंतजार को और कम कर दिया है. अक्षय ने बताया है कि 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक का टाइटल 'सरफिरा' है और यह फिल्म आगामी 12 जुलाई को रिलीज होगी. वहीं, इससे पहले अक्षय कुमार के 'दुश्मन' कह जाने वाले जॉन अब्राहम अपनी फिल्म 'वेदा' की रिलीज डेट का एलान कर चुके हैं, जो 12 जुलाई को ही रिलीज होगी.
सरफिरा
बता दें, आज 13 जनवरी को अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म 'सरफिरा' से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक्टर का फर्स्ट लुक देखने को मिल रहा है. फिल्म को नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर सुधा कोंगरा ने बनाया है. सुधा ने ही साउथ स्टार सूर्या को लेकर फिल्म 'सोरारई पोटरु' बनाई थी. अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में राधिका मदान लीड रोल में होंगी. फिल्म परेश रावल और खुद स्टार कपल सूर्या और ज्योतिका भी होंगे.
वेदा
बता दें, जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' का हाल ही में एलान हुआ है और इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाग लीड रोल में होंगी. इस फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसे असीन अरोड़ा ने लिखा है और जी स्टूडियो, मोनिषा आडवाणी, मधु भोजवानी और जॉन अब्राहम इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म वेदा भी 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अक्षय-जॉन की फिल्में
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, रियल लाइफ में एक-दूजे से कटे हुए ये 'देसी बॉयज' बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने आ रहे हैं. बता दें, अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम को कई फिल्मों में साथ देखा गया है, जिसमें देसी बॉयज (2011) भी शामिल है. अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की जोड़ी पहली बार फिल्म 'गरम मसाला' (2005) में साथ नजर आई थी. वहीं, हाउसफुल 2 (2012) में आखिरी बार इस जोड़ी को साथ में देखा गया था. बता दें, 15 अगस्त 2019 को अक्षय की मिशन मंगल और जॉन की 'बटला हाउस' बॉक्स ऑफिस पर भिड़ी थीं.
ये भी पढ़ें : जॉर्डन में डेड सी के पास सिर से पैर तक मिट्टी में सने नजर आए 'बड़े मियां' अक्षय संग 'छोटे मियां' टाइगर, देखिए झलक |