ETV Bharat / entertainment

अक्षय कुमार की 'सरफिरा' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, 12 जुलाई को थिएटर्स पहुंच रही फिल्म - Sarfira Trailer - SARFIRA TRAILER

Sarfira Trailer Release Date : अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म 'सरफिरा' में एक दमदार रोल में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म सरफिरा का ट्रेलर बहुत जल्द रिलीज होने जा रहा है.

Sarfira Trailer
'सरफिरा' का ट्रेलर (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 6, 2024, 10:26 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां के बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के बाद अपनी अगली फिल्म सरफिरा में नजर आने वाले हैं. सरफिरा साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टारर फिल्म सोरारई पोटरू का हिंदी रीमेक है. बीती 13 फरवरी 2024 को अक्षय कुमार और सूर्या ने फिल्म के नाम सरफिरा का एलान किया था. तब से अक्षय कुमार के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. अब फिल्म सरफिरा का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. साथ ही सरफिरा के म्यूजिक राइट्स का भी सौदा हो चुका है.

कब रिलीज होगा सरफिरा का ट्रेलर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा का ट्रेलर आगामी 12 जून को रिलीज होने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो जंगली म्यूजिक कंपनी ने फिल्म के म्यूजिक राइट्स खरीद लिए हैं.

कौन हैं फिल्म का डायरेक्टर

साउथ सुपरस्टार सूर्या के साथ फिल्म 'सोरारई पोटरु' बनाने वालीं नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर सुधा कोंगरा प्रसाद ने ही सरफिरा को डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को अक्षय कुमार के साथ एयरलिफ्ट, बेबी, जय भीम (सर्या), ओएमजी 2, टॉयलेट एक प्रेम कथा बनाने वाले मेकर्स अरुण भाटिया (कैप ऑफ गुड फिल्म्स), सूर्या और ज्याोतिका (2डी एंटरटेनमेंट), विक्रम मल्होत्रा (अबुदंतिया एंटरटेनमेंट) ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म जीवी प्रकाश कुमार का म्यूजिक होगा.

फिल्म की स्टारकास्ट

अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' में परेश रावल, राधिका मदान, सीमा बिस्वास लीड रोल में होंगे और वहीं फिल्म में साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका और सूर्या (पति-पत्नी) स्पेशल रोल में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें : 'सरफिरा' बनाम 'वेदा' : बॉक्स ऑफिस पर फिर भिड़ेंगे अक्षय-जॉन, इस दिन साथ में रिलीज होंगी 'देसी बॉयज' की फिल्में


मुंबई : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां के बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के बाद अपनी अगली फिल्म सरफिरा में नजर आने वाले हैं. सरफिरा साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टारर फिल्म सोरारई पोटरू का हिंदी रीमेक है. बीती 13 फरवरी 2024 को अक्षय कुमार और सूर्या ने फिल्म के नाम सरफिरा का एलान किया था. तब से अक्षय कुमार के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. अब फिल्म सरफिरा का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. साथ ही सरफिरा के म्यूजिक राइट्स का भी सौदा हो चुका है.

कब रिलीज होगा सरफिरा का ट्रेलर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा का ट्रेलर आगामी 12 जून को रिलीज होने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो जंगली म्यूजिक कंपनी ने फिल्म के म्यूजिक राइट्स खरीद लिए हैं.

कौन हैं फिल्म का डायरेक्टर

साउथ सुपरस्टार सूर्या के साथ फिल्म 'सोरारई पोटरु' बनाने वालीं नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर सुधा कोंगरा प्रसाद ने ही सरफिरा को डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को अक्षय कुमार के साथ एयरलिफ्ट, बेबी, जय भीम (सर्या), ओएमजी 2, टॉयलेट एक प्रेम कथा बनाने वाले मेकर्स अरुण भाटिया (कैप ऑफ गुड फिल्म्स), सूर्या और ज्याोतिका (2डी एंटरटेनमेंट), विक्रम मल्होत्रा (अबुदंतिया एंटरटेनमेंट) ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म जीवी प्रकाश कुमार का म्यूजिक होगा.

फिल्म की स्टारकास्ट

अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' में परेश रावल, राधिका मदान, सीमा बिस्वास लीड रोल में होंगे और वहीं फिल्म में साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका और सूर्या (पति-पत्नी) स्पेशल रोल में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें : 'सरफिरा' बनाम 'वेदा' : बॉक्स ऑफिस पर फिर भिड़ेंगे अक्षय-जॉन, इस दिन साथ में रिलीज होंगी 'देसी बॉयज' की फिल्में


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.