मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर अपने फैंस के साथ पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. फिर चाहे वह कोई वेकेशन हो या किसी फिल्म की शूटिंग करना हो या कैजुअल डे, सारा सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपने कंटेट से एंटरटेन करती रहती हैं. वहीं फैंस भी उनके कंटेट को पसंद करते हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपने एक खास दोस्त के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा के दर्शन किए. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
तस्वीरें कीं सोशल मीडिया पर वायरल
एक्ट्रेस सारा अली खान ने सोमवार को अपनी जिगरी दोस्त के साथ दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे में दर्शन किए. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. सारा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी सबसे अच्छी दोस्त सारा वैसोहा की पोस्ट री शेयर की जिमें दोनों ने व्हाईट एथनिक सूट में ट्विनिंग की है. वैसोहा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में गुरुद्वारे की तस्वीरें शेयर की और कैप्शन लिखा, 'ट्विनिंग विद माय सोल सिस्टर'.
सारा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान पिछली बार 'मर्डर मुबारक' में नजर आई थीं. इसमें सारा अली खान के अलावा विजय वर्मा, पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर और डिंपल कपाड़िया ने खास रोल प्ले किया था. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. उनकी अपकमिंग फिल्में 'मेट्रो... इन दिनो', 'स्काई फोर्स' और 'ईगल' पाइपलाइन में हैं.