मुंबई: सारा अली खान की हाल ही में फिल्म 'मर्डर मुबारक' रिलीज हुई, जिसमें उनके साथ विजय वर्मा, करिश्मा कपूर, संजय कपूर और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों ने स्क्रीन शेयर की है. अब सारा ने 'मर्डर मुबारक' की स्टार कास्ट के साथ कुछ खास तस्वीरें शेयर कीं जिनमें उनके साथ विजय वर्मा, संजीव कपूर, करिश्मा कपूर, डिंपल कपाड़िया, पंकज त्रिपाठी नजर आए.
सारा ने इन तस्वीरों के साथ एक खूबसूरत कैप्शन लिखा, ' जब मेमोरीज यादें बन जाती हैं, एक्टर कैरेक्टर बन गए और सेट हमारी दुनिया बन गया. सारा बांबी बन गई. अब वह आपकी है- उसे प्यार दें, बांबी हिरण और सारा कबूतर, लगातार विकास ही मेरा मंत्र है, मेरी प्रार्थना और शपथ है. सारा की इस पोस्ट पर फैंस ने खूब रिएक्शन दिए. एक फैन ने लिखा, 'बांबी को बहुत सारा प्यार मिल रहा है. एक ने लिखा, 'क्या कास्ट है, आप सबको स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं'. एक ने लिखा, 'ये फोटोज कितनी प्यारी हैं'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
हाल ही में सारा अली खान सुर्खियों में रहीं जब उन्होंने एक फैशन शो में रैंप वॉक किया. दरअसल इस रैंप वॉक में सारा की पेट की इंजरी एकदम साफ दिख रही थी. लेकिन फिर भी सारा ने अपने स्कार को बेधड़क फ्लॉन्ट करते हुए कॉन्फिडेंस के साथ वॉक करके सबका दिल जीत लिया. फैंस ने सारा के इस कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ की.
मर्डर मुबारक क्राइम इनवेस्टिगेटिव स्टोरी है जिसमें पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर जैसी टैलेंटेड कास्ट ने काम किया है.