ETV Bharat / entertainment

'चकाचक गर्ल' सारा अली खान ने मां अमृता सिंह और दोस्तों के साथ मनाया अपना 29वां बर्थडे, देखे अनदेखी तस्वीरें - Sara Ali Khan 29th Birthday - SARA ALI KHAN 29TH BIRTHDAY

Sara Ali Khan 29th Birthday: बॉलीवुड की 'चकाचक गर्ल' सारा अली खान ने 12 अगस्त को अपना 29वां जन्मदिन मनाया. बीते देर रात एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटो शेयर किए है. देखे अनदेखी तस्वीरें...

Sara Ali Khan
सारा अली खान (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 13, 2024, 8:15 AM IST

मुंबई: सारा अली खान कल (12 अगस्त) 29 साल की हो गईं. चकाचक गर्ल को उनके चाहने वालों, दोस्तों और फैंस से ढेर सारी खुशियां और शुभकामनाएं मिलीं. पूरे दिन के बाद, उन्होंने देर रात इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने प्राइवेट बर्थडे पार्टी की झलकियां साझा की है.

12 अगस्त देर रात को सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं, तस्वीरों की सीरीज साझा करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा है, 'आनंद, खुशी और आभार. जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद'.

तस्वीरों की सीरीज की शुरुआत व्हाइट कलर के ट्रेडिशनल ड्रेस में सारा की एक खूबसूरत तस्वीर से हुई, जिसमें वह भगवान गणेश की एक सुंदर सजी हुई मूर्ति के बगल में बैठी हुई हैं. कमरा रंग-बिरंगे फूलों से सजा हुआ था. वहीं दूसरी तस्वीर में सारा एक बच्चे के साथ नजर आ रही हैं. बच्चा एक्ट्रेस को बर्थडे कार्ड दे रहा है. इस गिफ्ट को पाकर सारा काफी खुश होती हैं.

तीसरा स्लाइड अपने सारा के केक कटिंग का है. पूरा कमरा कलरफुल बैलून से सजे हैं. कुछ बैलून्स पर 'स्ट्रॉन्ग गर्ल गैंग', 'स्ट्रॉन्गेस्ट गर्ल आउट देयर' और 'हैप्पी बर्थडे सारा' जैसे मैसेज लिखे हुए हैं. वलीडियो में सारा को व्हाइट और कलर के सूट में देखा जा सकता है.

वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही केक पर लगी कैंडल जलती है, वैसे ही सारा डर के पीछे हट जाती हैं. उनकी खुशी मोमबत्तियां बुझाते हुए साफ देखी जा सकती है. एक कैंडिड शॉट में सारा की मां-दिग्गज एक्ट्रेस अमृता सिंह, एक चंचल पल में कैद हो जाती हैं. सारा के सिंपल आउटफिट और नेचुरल लुक ने उनके खास दिन में चार चांद लगा दिए.

Sara Ali Khan brother
इब्राहिम खान ने बहन सारा को बर्थडे विश किया (Instagram)

भाई और सेलेब्स ने सारा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
वहीं, आधी रात को सारा अली खान के भाई इब्राहिम ने अपने बहन को बर्थडे विश किया. इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सारा के साथ तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा है, 'बेस्ट सिस्टर को हैप्पी बर्थडे, लव यू अप्पा जान'. करीना कपूर खान, सोहा अली खान, अनन्या पांडे, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन, विक्की कौशल, रकुल प्रीत सिंह जैसे कई सितारों ने भी सारा के बड़े दिन पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेजीं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: सारा अली खान कल (12 अगस्त) 29 साल की हो गईं. चकाचक गर्ल को उनके चाहने वालों, दोस्तों और फैंस से ढेर सारी खुशियां और शुभकामनाएं मिलीं. पूरे दिन के बाद, उन्होंने देर रात इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने प्राइवेट बर्थडे पार्टी की झलकियां साझा की है.

12 अगस्त देर रात को सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं, तस्वीरों की सीरीज साझा करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा है, 'आनंद, खुशी और आभार. जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद'.

तस्वीरों की सीरीज की शुरुआत व्हाइट कलर के ट्रेडिशनल ड्रेस में सारा की एक खूबसूरत तस्वीर से हुई, जिसमें वह भगवान गणेश की एक सुंदर सजी हुई मूर्ति के बगल में बैठी हुई हैं. कमरा रंग-बिरंगे फूलों से सजा हुआ था. वहीं दूसरी तस्वीर में सारा एक बच्चे के साथ नजर आ रही हैं. बच्चा एक्ट्रेस को बर्थडे कार्ड दे रहा है. इस गिफ्ट को पाकर सारा काफी खुश होती हैं.

तीसरा स्लाइड अपने सारा के केक कटिंग का है. पूरा कमरा कलरफुल बैलून से सजे हैं. कुछ बैलून्स पर 'स्ट्रॉन्ग गर्ल गैंग', 'स्ट्रॉन्गेस्ट गर्ल आउट देयर' और 'हैप्पी बर्थडे सारा' जैसे मैसेज लिखे हुए हैं. वलीडियो में सारा को व्हाइट और कलर के सूट में देखा जा सकता है.

वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही केक पर लगी कैंडल जलती है, वैसे ही सारा डर के पीछे हट जाती हैं. उनकी खुशी मोमबत्तियां बुझाते हुए साफ देखी जा सकती है. एक कैंडिड शॉट में सारा की मां-दिग्गज एक्ट्रेस अमृता सिंह, एक चंचल पल में कैद हो जाती हैं. सारा के सिंपल आउटफिट और नेचुरल लुक ने उनके खास दिन में चार चांद लगा दिए.

Sara Ali Khan brother
इब्राहिम खान ने बहन सारा को बर्थडे विश किया (Instagram)

भाई और सेलेब्स ने सारा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
वहीं, आधी रात को सारा अली खान के भाई इब्राहिम ने अपने बहन को बर्थडे विश किया. इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सारा के साथ तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा है, 'बेस्ट सिस्टर को हैप्पी बर्थडे, लव यू अप्पा जान'. करीना कपूर खान, सोहा अली खान, अनन्या पांडे, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन, विक्की कौशल, रकुल प्रीत सिंह जैसे कई सितारों ने भी सारा के बड़े दिन पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेजीं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.