ETV Bharat / entertainment

69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ में 'सप्त सागरदाचे एलो' ने जीते 6 अवॉर्ड, डायरेक्टर ने जाहिर की खुशी - Sapta Sagaradaache Ello

हैदराबाद के जेआरसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में फिल्म 'सप्त सागरदाचे एलो' ने बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटीक्स, बेस्ट सॉन्ग एल्बम, बेस्ट प्लैबेक सिंगर और बेस्ट प्लैबेक सिंगर फीमेल का अवॉर्ड अपने नाम किया. इस बारे में निर्देशक हेमंत राव ने ईटीवी भारत के साथ अपने विचार शेयर किए.

Sapta Sagaradaache Ello
सप्त सागरदाचे एलो (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 5, 2024, 5:50 PM IST

मुंबई: 'गोधी बल्ला सरदार माईकट्टू' और 'कवलुदारी' के लोकप्रिय निर्देशक हेमंत राव ने फिल्म 'सप्त सागरदाचे एलो' से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है, दर्शकों को उनकी कहानी काफी पसंद आई. वहीं हाल ही में हैदरबाद के जेआरसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सप्त सागरदाचे एलो ने 6 कैटेगरी में अवॉर्ड्स अपने नाम किए. जिसके बाद फिल्म के निर्देशक हेमंत राव ने अपनी खुशी जाहिर की है आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

फिल्म ने अपने नाम किए 6 अवॉर्ड्स

बेस्ट एक्टर: रक्षित शेट्टी

बेस्ट निर्देशक: हेमन्त राव

बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक: रुक्मिणी वसंत

बेस्ट म्यूजिक एल्बम: निर्देशक चरण राज, (नदिये)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर: कपिल कपिलन (नदिये ओ नदिये)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल: श्रीलक्ष्मी बेलमन्नू (कडालनु कान्हा होरातिरो)

69वां सोभा फिल्म फेयर अवॉर्ड का आयोजन शनिवार, 3 अगस्त को जेआरसी कन्वेंशन सेंटर, हैदराबाद में हुआ. ये अवॉर्ड्स साउथ सिनेमा (कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम) के कलाकारों को दिए जाते हैं. जिनमें कन्नड़ फिल्म सप्त सागरदाचे एलो को 6 कैटेगरी में अवॉर्ड्स मिले हैं. अपनी फिल्म को 6 अवॉर्ड्स मिलने पर डायरेक्टर हेमंत राव ने ईटीवी भारत के साथ अपनी खुशी जाहिर करते हुए विचार शेयर किए. उन्होंने लिखा, 'अगर मैं कोई कहानी लिखता हूं तो पहले बहुत सारी फिल्में देखता हूं. 2014-16 में फिल्म की कहानी का जन्म सात समंदर पार कहीं हुआ था यह एक हिट एंड रन हादसा था जो मेरी आंखों के सामने हुआ और इस घटना ने मेरे दिल में घर लिया. जिस पर मेरा फिल्म बनाने का मन हुआ.

उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि सात समंदर पार की किसी फिल्म को इतनी सारी कैटेगरी में अवॉर्ड मिलेंगे. अवॉर्ड के लिए फिल्म बनाने का कोई विचार नहीं है. सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करना हमारे दिमाग में है. लेकिन जब इस तरह के अवॉर्ड और इतना प्यार हमारी फिल्म को दिया जाता है तो यह हमें काफी प्रेरित करता है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 'गोधी बल्ला सरदार माईकट्टू' और 'कवलुदारी' के लोकप्रिय निर्देशक हेमंत राव ने फिल्म 'सप्त सागरदाचे एलो' से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है, दर्शकों को उनकी कहानी काफी पसंद आई. वहीं हाल ही में हैदरबाद के जेआरसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सप्त सागरदाचे एलो ने 6 कैटेगरी में अवॉर्ड्स अपने नाम किए. जिसके बाद फिल्म के निर्देशक हेमंत राव ने अपनी खुशी जाहिर की है आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

फिल्म ने अपने नाम किए 6 अवॉर्ड्स

बेस्ट एक्टर: रक्षित शेट्टी

बेस्ट निर्देशक: हेमन्त राव

बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक: रुक्मिणी वसंत

बेस्ट म्यूजिक एल्बम: निर्देशक चरण राज, (नदिये)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर: कपिल कपिलन (नदिये ओ नदिये)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल: श्रीलक्ष्मी बेलमन्नू (कडालनु कान्हा होरातिरो)

69वां सोभा फिल्म फेयर अवॉर्ड का आयोजन शनिवार, 3 अगस्त को जेआरसी कन्वेंशन सेंटर, हैदराबाद में हुआ. ये अवॉर्ड्स साउथ सिनेमा (कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम) के कलाकारों को दिए जाते हैं. जिनमें कन्नड़ फिल्म सप्त सागरदाचे एलो को 6 कैटेगरी में अवॉर्ड्स मिले हैं. अपनी फिल्म को 6 अवॉर्ड्स मिलने पर डायरेक्टर हेमंत राव ने ईटीवी भारत के साथ अपनी खुशी जाहिर करते हुए विचार शेयर किए. उन्होंने लिखा, 'अगर मैं कोई कहानी लिखता हूं तो पहले बहुत सारी फिल्में देखता हूं. 2014-16 में फिल्म की कहानी का जन्म सात समंदर पार कहीं हुआ था यह एक हिट एंड रन हादसा था जो मेरी आंखों के सामने हुआ और इस घटना ने मेरे दिल में घर लिया. जिस पर मेरा फिल्म बनाने का मन हुआ.

उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि सात समंदर पार की किसी फिल्म को इतनी सारी कैटेगरी में अवॉर्ड मिलेंगे. अवॉर्ड के लिए फिल्म बनाने का कोई विचार नहीं है. सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करना हमारे दिमाग में है. लेकिन जब इस तरह के अवॉर्ड और इतना प्यार हमारी फिल्म को दिया जाता है तो यह हमें काफी प्रेरित करता है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.