हैदराबाद: प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर और निर्देशक संतोष सिवन ने पद्म विभूषण रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, 'मैंने रामोजी फिल्म सिटी में कई फिल्मों की शूटिंग की. उनकी दूरदर्शिता का सदैव सम्मान किया जाएगा. जब मैं शूटिंग के लिए रामोजी फिल्म सिटी गया तो कई मौकों पर उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया और कई बार खाना भी खिलाया. मैं उन सभी यादों को नहीं भूल सकता. उनके निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है.
पृथ्वीराज सुकुमारन ने व्यक्त किया दुख
निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन ने ईटीवी भारत से कहा, पद्म विभूषण रामोजी राव का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है, हमने एक सच्चे दूरदर्शी दिग्गज को खो दिया है. 'रामोजी राव ऐसे व्यक्ति थे जिनके पास भारतीय सिनेमा के बारे में सबसे अच्छी दूरदर्शिता थी. भारतीय सिनेमा के इतिहास में उनके जैसा विजन रखने वाला कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है.
जब भी मैं रामोजी राव फिल्म सिटी की खूबसूरत दुनिया में पहुंचता हूं तो इसके बारे में सोचता हूं. इस तरह का बिजनेस शुरू करने और उसे शिखर तक पहुंचाने यह दूरदर्शिता होनी चाहिए. उनके सपने कभी नहीं मरते, जब तक सिनेमा और दर्शक मौजूद रहेंगे, उनके सभी काम याद रखे जाएंगे. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार वालों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें.
उन्होंने बताया कि मेरी कई फिल्मों की शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी में हुई है, लेकिन उन्हें कभी-कभार ही देखा गया है. मेरी हालिया फिल्म सालार की पूरी शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी में हुई थी. शायद हर साल, मैं किसी फिल्म के कम से कम एक हिस्से की शूटिंग के लिए फिल्म सिटी जाता हूं. हमने एक महापुरुष को खो दिया है'.