ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस OTT 3 का 'फिक्स्ड विनर' कहने पर भड़कीं सना मकबूल, बोलीं- मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता - Sana Makbul - SANA MAKBUL

BB OTT 3 Winner Sana Makbul : टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. वहीं, सना को शो का 'फिक्स्ड विनर' कहा जा रहा है. इस पर सना ने अपना जवाब दिया है.

Sana Makbul
BB OTT 3 Winner Sana Makbul (IMAGE- JIO CINEMA)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 3, 2024, 9:49 AM IST

Updated : Aug 3, 2024, 11:01 AM IST

मुंबई : सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में उन्होंने नाजे को हराया. नाजे बिग बॉस ओटीटी 3 की रनरअप हैं. अनिल कपूर ने पूरे रोमांच के साथ सना मकबूल को ट्रॉफी सौंपी और उन्हें जीत की बधाई दी. अब सना पर फिक्स्ड विनर होने के आरोप लग रहे हैं. वहीं, बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट्स रणवीर शौरी, साई केतन और अरमान मलिक ने भी उन्हें अडिजर्विंग विनर बताया है.

फिक्स्ड विनर बोले जाने पर सना का रिएक्शन

सना मकबूल ने फिक्स्ड विनर के टैग पर अपने रिएक्शन दिया है. सना ने कहा, ऐसा कुछ भी नहीं है, मुझे इन कमेंट्स के कोई फर्क नहीं पड़ता है, सच कहूं तो बिग बॉस ने मुझे मेरी पूरी जर्नी में खूब डांट लगाई है, शो में एक समय ऐसा भी आया था, जब मैं कॉन्ट्रैक्ट पर भी डिस्कश किया गया था, मुझे एन्टाइल्ड कहा गया, मुझे वीकेंड का वार में स्पॉट किया गया है, अगर मैं फेवरेट होती तो, मुझसे इतनी नफरत नहीं होती.

25 लाख और ट्रॉफी लेकर गईं सना

एक्ट्रेस सना मकबूल ने बताया है, मुझे कई बार बिग बॉस से ऑफर आया, लेकिन अपनी हेल्थ के कारण मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकी, लेकिन मैं आना चाहती थी, मैंने इस मोमेंट को महसूस किया, कई लोगों को सवाल हैं कि खतरों के खिलाड़ी में मैंने अपना पैशन क्यों नहीं दिखाया, लेकिन यह मेरे लिए नया अनुभव है, मैंने शो के आखिरी हफ्ते तक भी यह उम्मीद नहीं की थी कि मैं जीत जाऊंगी, मेरा टाइम आया और यह मेरा सीजन था. बता दें, सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये कैश घर ले गई हैं.

कौन थे टॉप 5 कंटेस्टेट्स?

बता दें, टॉप फाइव में सना मकबूल, नाजे, साई केतन राव, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक थीं. वहीं, टॉप 3 में सना मकबूल, नाजे और रणवीर शौरी थें.

बिग बॉस ओटीटी के विनर्स

बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था. बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता मशहूर और विवादित यूट्यूबर एल्विश यादव थे और बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता सना मकबूल हैं.

शादी करेंगी सना मकबूल?

वहीं, सना मकबूल के बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीतने पर एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड श्रीकांत बर्डेी बेहद खुश हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड सना मकबूल पर गर्व फील किया है. वहीं, सना संग शादी के सवाल पर कहा है कि शादी जरूर होगी, वहीं कहा जा रहा है कि 2 महीने बाद शादी होगी.

कौन हैं सना मकबूल?

सना मकबूल 31 साल की हैं और साल 2009 से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. साल 2009 में वह एमटीवी स्कूटी टीन दीवा शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं. इसके बाद वह ईशान: सपनों को आवाज दे, कितनी मोहब्बत है 2, इस प्यार को क्या नाम दूं?, अर्जुन, आदत से मजबूर, खतरा खतरा खतरा, फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.

सना ने साल 2014 में तेलुगू फिल्म डिकुलु चुडकू राम्या में काम किया था. इसके बाद रंगून (तमिल), मामा ओ चंदामामा (तेलुगू) जैसी फिल्मों मे काम किया है. बता दें, सना के पिता मुंबई से हैं और मां केरल की हैं. सना ने मुंबई से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है.

ये भी पढे़ं :

बिग बॉस के मेकर्स ने अरमान-कृतिका के इंटीमेट वीडियो को बताया FAKE, बोले- अब एक्शन लेंगे - Bigg Boss OTT 3


बिग बॉस OTT 3' फेम पायल मलिक का ट्रोलर्स के खिलाफ मानहानि का नोटिस, बोलीं- ये बर्दाश्त... - Payal Malik


मुंबई : सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में उन्होंने नाजे को हराया. नाजे बिग बॉस ओटीटी 3 की रनरअप हैं. अनिल कपूर ने पूरे रोमांच के साथ सना मकबूल को ट्रॉफी सौंपी और उन्हें जीत की बधाई दी. अब सना पर फिक्स्ड विनर होने के आरोप लग रहे हैं. वहीं, बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट्स रणवीर शौरी, साई केतन और अरमान मलिक ने भी उन्हें अडिजर्विंग विनर बताया है.

फिक्स्ड विनर बोले जाने पर सना का रिएक्शन

सना मकबूल ने फिक्स्ड विनर के टैग पर अपने रिएक्शन दिया है. सना ने कहा, ऐसा कुछ भी नहीं है, मुझे इन कमेंट्स के कोई फर्क नहीं पड़ता है, सच कहूं तो बिग बॉस ने मुझे मेरी पूरी जर्नी में खूब डांट लगाई है, शो में एक समय ऐसा भी आया था, जब मैं कॉन्ट्रैक्ट पर भी डिस्कश किया गया था, मुझे एन्टाइल्ड कहा गया, मुझे वीकेंड का वार में स्पॉट किया गया है, अगर मैं फेवरेट होती तो, मुझसे इतनी नफरत नहीं होती.

25 लाख और ट्रॉफी लेकर गईं सना

एक्ट्रेस सना मकबूल ने बताया है, मुझे कई बार बिग बॉस से ऑफर आया, लेकिन अपनी हेल्थ के कारण मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकी, लेकिन मैं आना चाहती थी, मैंने इस मोमेंट को महसूस किया, कई लोगों को सवाल हैं कि खतरों के खिलाड़ी में मैंने अपना पैशन क्यों नहीं दिखाया, लेकिन यह मेरे लिए नया अनुभव है, मैंने शो के आखिरी हफ्ते तक भी यह उम्मीद नहीं की थी कि मैं जीत जाऊंगी, मेरा टाइम आया और यह मेरा सीजन था. बता दें, सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये कैश घर ले गई हैं.

कौन थे टॉप 5 कंटेस्टेट्स?

बता दें, टॉप फाइव में सना मकबूल, नाजे, साई केतन राव, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक थीं. वहीं, टॉप 3 में सना मकबूल, नाजे और रणवीर शौरी थें.

बिग बॉस ओटीटी के विनर्स

बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था. बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता मशहूर और विवादित यूट्यूबर एल्विश यादव थे और बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता सना मकबूल हैं.

शादी करेंगी सना मकबूल?

वहीं, सना मकबूल के बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीतने पर एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड श्रीकांत बर्डेी बेहद खुश हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड सना मकबूल पर गर्व फील किया है. वहीं, सना संग शादी के सवाल पर कहा है कि शादी जरूर होगी, वहीं कहा जा रहा है कि 2 महीने बाद शादी होगी.

कौन हैं सना मकबूल?

सना मकबूल 31 साल की हैं और साल 2009 से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. साल 2009 में वह एमटीवी स्कूटी टीन दीवा शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं. इसके बाद वह ईशान: सपनों को आवाज दे, कितनी मोहब्बत है 2, इस प्यार को क्या नाम दूं?, अर्जुन, आदत से मजबूर, खतरा खतरा खतरा, फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.

सना ने साल 2014 में तेलुगू फिल्म डिकुलु चुडकू राम्या में काम किया था. इसके बाद रंगून (तमिल), मामा ओ चंदामामा (तेलुगू) जैसी फिल्मों मे काम किया है. बता दें, सना के पिता मुंबई से हैं और मां केरल की हैं. सना ने मुंबई से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है.

ये भी पढे़ं :

बिग बॉस के मेकर्स ने अरमान-कृतिका के इंटीमेट वीडियो को बताया FAKE, बोले- अब एक्शन लेंगे - Bigg Boss OTT 3


बिग बॉस OTT 3' फेम पायल मलिक का ट्रोलर्स के खिलाफ मानहानि का नोटिस, बोलीं- ये बर्दाश्त... - Payal Malik


Last Updated : Aug 3, 2024, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.