हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा- द राइज' में आइटम सॉन्ग 'ऊं अंटावा' कर छाईं एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने फिल्म इंडस्ट्री में आज 26 फरवरी को 14 साल पूर कर लिए हैं. साल 2010 में सामंथा ने फिल्म 'ये माया चेस्वे' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस मौके पर सामंथा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सामंथा के फिल्मी करियर की झलक देखने को मिल रही है. वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस नयनतारा समेत कई स्टार्स ने सामंथा को फिल्म इंडस्ट्री में14 साल पूरे करने पर बधाई दी है.
बता दें, सामंथा ने साल 2010 में रोमांटिक फिल्म 'ये माया चेस्वे' में अपनी एक्स हसबैंड नागा चैतन्य की फिल्म से डेब्यू किया था. इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं जो सुपरहिट साबित हुईं. फिल्म इंडस्ट्री में अपने 14 साल पूरे होने पर सामंथा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर उसमें अपने क्यूट लुक एक्सप्रेशन दिए हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 14 साल ऑलरेडी..,वाहहहह'.
वहीं, साउथ सिनेमा की हिट एक्ट्रेस नयनतारा ने सामंथा को फिल्म इंडस्ट्री में 14 साल पूरे करने पर बधाई दी है. एक्ट्रेस ने सामंथा की एक तस्वीर अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर उन्होंने लिखा है, 14 साल पूरे होने पर बधाई और आपको और हौंसला मिले. बता दें, फिल्म 'Kaathuvaakula Rendu Kaadhal' में नयनतारा और सामंथा ने साथ में किया था.
बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके फैंस '#14YearsOfSamanthaLegacy' ट्रेंड कर रहे हैं. वहीं, सामंथा ने भी एक्स का स्क्रीनशॉट ले उस पर आई लव यू लिखा है.