हैदराबाद: सलमान खान के साथ फिल्म 'वॉन्टेड' और अजय देवगन स्टारर फिल्म 'टार्जन द वंडर कार' समेत कई हिट फिल्मों में दिखीं एक्ट्रेस आयशा टाकिया एक बार फिर चर्चा में हैं. आयशा टाकिया ने सोशल मीडिया पर अपनी एक सेल्फी शेयर की है. इस सेल्फी को लेकर आयशा खूब प्यार बंटोर रही हैं. फिलहाल एक्ट्रेस शादी करने के बाद से सिनेमा की दुनिया से दूर हैं. मगर आयशा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और अपनी नई-नई तस्वीरें फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं. बात करें आयशा टाकिया की नई तस्वीरों की इससे वह अपने फैंस को बेहद सुंदर दिख रही हैं.
आयशा टाकिया हुईं ट्रोल
अपने लेटेस्ट पोस्ट के लुक में आयशा को देसी लुक में देखा जा रहा है. आयशा ने कांजीवरम साड़ी पहनी हुई है. एक्ट्रेस के गले में सोने के हार हैं. आयशा के फैंस उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं और नेटिजन्स ने तो एक्ट्रेस के लुक की क्लास लगा दी है. एक्ट्रेस का चेहरा देख कुछ यूजर्स बिदक उठे हैं और एक्ट्रेस को अनाप शनाप बोल रहे हैं.
38 साल की आयशा टाकिया के लुक में एक यूजर ने लिखा है, प्लास्टिक सर्जरी करवा ली क्या? एक फैन लिखता है हम आपके वॉन्टेड के टाइम से आपके फैन हैं, लेकिन आपने अपने चेहरे का क्या हाल बना लिया, प्लास्टिक सर्जरी की क्या जरूरत थी'. वहीं, आयशा के फैंस लिख रहे हैं कि आप किसी बॉर्बी डॉल से कम नहीं लग रही हैं. आयाशा ने एक पोस्ट में ब्लैक टी-शर्ट और जींस पहनी हुई है. इस लुक में आयशा की खूब तारीफ हो रही है.
आयशा का वर्कफ्रंट
आयशा की पिछली बार फिल्म मोड़ (2011) में देखा गया था. वहीं, साल 2009 में सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉन्टेड से आयशा टाकिया बॉलीवुड में हिट हुई थीं. वहीं, वॉन्टेड की बिग सक्सेस के बाद आयशा ने सपा नेता फरहान आजमी से निकाह कर घर बसा लिया. आयशा को शादी से एक बच्चा भी है.
ये भी पढे़ं :
|