ETV Bharat / entertainment

फायरिंग केस में खुद गवाह बनेंगे सलमान खान, शूटर्स के खिलाफ पुलिस दर्ज करेगी 'भाईजान' का बयान - Salman Khan - SALMAN KHAN

Salman Khan Firing Case : सलमान खान अब अपने घर के बाहर हुई फायरिंग केस में गवाह बनकर बयान देंगे. क्राइम ब्रांच को दोनों शूटर्स के प्लान के बारे में यह बड़ी बात पता चली है.

Salman Khan
Salman Khan
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 12:35 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 3:13 PM IST

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में एक के बाद एक कड़ी खुलती जा रही है. सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले बिहार के दोनों आरोपी विक्का गुप्ता और सागर पाल मुंबई पुलिस की कस्टडी में हैं और धीरे-धीरे अपने पूरे प्लान को उगल रहे हैं. इन शूटर्स ने बताया है कि इस फायरिंग के पीछे सलमान खान को मारने का प्लान नहीं बल्कि डराने का प्लान था और इसके लिए उन्हें 4 लाख रुपये की सुपारी मिली थी. इस केस में ताजा अपडेट यह है कि सलमान खान इन दोनों शूटर्स के खिलाफ खुद बयान देने जा रहे हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो, पुलिस इस मामले में गवाह के तौर पर सलमान खान का बयान रिकॉर्ड करेगी और पुलिस इन दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी रखेगी. बता दें, बीती 14 अप्रैल को सुबह 5 बजे सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी में इन दोनों आरोपियों ने ओपन फायरिंग की थी. दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर आए थे. इस हादसे के बाद स्थानीय पुलिस के कान खड़े हो गए थे और घटना के अगले ही दिन भुज पुलिस ने दोनों आरोपियों को गुजरात में धर-दबोचा था. भुज पुलिस ने दोनों शूटर्स को पकड़ मुंबई पुलिस के हवाले किया था और अब दोनों 25 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि मुंबई क्राइम ब्रांच के अंतर्गत इस केस में सलमान खान का बतौर गवाह बयान लिया जाएगा. कहा जा रहा है कि सलमान ने इस केस में मुंबई पुलिस पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है और एक्टर ने मैनेजमैंट को भी सुरक्षा में चूक के चलते झाड़ लगाई है. वहीं, कस्टडी में मौजूद दोनों आरोपियों से उनके मास्टरमाइंड प्लान के बारे में भी पूछा जा रहा है. शूटर्स के परिवार के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं और हरियाणा और अन्य शहरों के 7 लोगों को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें : सलमान खान इस दिन से शुरू करेंगे 'सिकंदर' की शूटिंग, फायरिंग केस के बीच सामने आई डिटेल - Sikandar Shooting


मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में एक के बाद एक कड़ी खुलती जा रही है. सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले बिहार के दोनों आरोपी विक्का गुप्ता और सागर पाल मुंबई पुलिस की कस्टडी में हैं और धीरे-धीरे अपने पूरे प्लान को उगल रहे हैं. इन शूटर्स ने बताया है कि इस फायरिंग के पीछे सलमान खान को मारने का प्लान नहीं बल्कि डराने का प्लान था और इसके लिए उन्हें 4 लाख रुपये की सुपारी मिली थी. इस केस में ताजा अपडेट यह है कि सलमान खान इन दोनों शूटर्स के खिलाफ खुद बयान देने जा रहे हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो, पुलिस इस मामले में गवाह के तौर पर सलमान खान का बयान रिकॉर्ड करेगी और पुलिस इन दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी रखेगी. बता दें, बीती 14 अप्रैल को सुबह 5 बजे सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी में इन दोनों आरोपियों ने ओपन फायरिंग की थी. दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर आए थे. इस हादसे के बाद स्थानीय पुलिस के कान खड़े हो गए थे और घटना के अगले ही दिन भुज पुलिस ने दोनों आरोपियों को गुजरात में धर-दबोचा था. भुज पुलिस ने दोनों शूटर्स को पकड़ मुंबई पुलिस के हवाले किया था और अब दोनों 25 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि मुंबई क्राइम ब्रांच के अंतर्गत इस केस में सलमान खान का बतौर गवाह बयान लिया जाएगा. कहा जा रहा है कि सलमान ने इस केस में मुंबई पुलिस पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है और एक्टर ने मैनेजमैंट को भी सुरक्षा में चूक के चलते झाड़ लगाई है. वहीं, कस्टडी में मौजूद दोनों आरोपियों से उनके मास्टरमाइंड प्लान के बारे में भी पूछा जा रहा है. शूटर्स के परिवार के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं और हरियाणा और अन्य शहरों के 7 लोगों को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें : सलमान खान इस दिन से शुरू करेंगे 'सिकंदर' की शूटिंग, फायरिंग केस के बीच सामने आई डिटेल - Sikandar Shooting


Last Updated : Apr 18, 2024, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.