मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के 'दबंग' एक्टर सलमान की प्रोडक्शन कंपनी फर्जी कास्टिंग कॉल को लेकर सख्त है और इसके खिलाफ कंपनी ने चेतावनी जारी करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. सोशल मीडिया पर जारी नोटिस में सलमान खान की ओर से उनकी प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि वे फिल्मों में कास्टिंग के लिए किसी तीसरे से नहीं जुड़े हैं.
कंपनी ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर चेतावनी देते हुए धोखेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी धमकी दी. जारी नोटिस में कंपनी ने फर्जी कास्टिंग कल को लेकर स्पष्ट करते हुए कहा कि 'न तो सलमान खान और न ही सलमान खान फिल्म्स वर्तमान में किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं'. 'हमने अपनी भविष्य की किसी भी फिल्म के लिए किसी भी कास्टिंग एजेंट को काम पर नहीं रखा है, कृपया ऐसा न करें'. इसके लिए प्राप्त किसी भी ईमेल या मैसेज पर भरोसा ना करें. यदि कोई भी पक्ष किसी भी तरीके से सलमान खान या एसकेएफ के नाम का गलत इस्तेमाल करता पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
कंपनी ने पिछले साल भी जारी किया था नोटिस
आगे बता दें कि पिछले साल भी सलमान खान की कंपनी ने उनके नाम का इस्तेमाल कर फर्जी कास्टिंग कॉल के खिलाफ चेतावनी जारी की थी. 'किसी का भाई किसी की जान' एक्टर सलमान खान ने साल 2011 में अपनी फिल्म निर्माण कंपनी, सलमान खान फिल्म्स की स्थापना की थी. इस बैनर के तहत निर्मित पहली फिल्म 'चिल्लर पार्टी' थी, जिसका निर्देशन नितेश तिवारी और विकास बहल ने किया था. जानकारी के अनुसार फिल्म निर्माण में मिली कमाई को बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन को दान किया जाता है.