मुंबई: आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' का हाल ही में सिनेमाघरों में प्रीमियर हुआ है, जिसे दर्शकों और क्रिटीक्स दोनों से समान रूप से प्रशंसा मिल रही है. कई मशहूर हस्तियों ने फिल्म की तारीफ की और इसके यूनिक आइडिया और स्टोरी को सराहा. अब हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने भी लापता लेडीज देखी और इसकी जमकर तारीफ की.
एक्टर ने अपने पिता सलीम खान के साथ यह फिल्म देखी और इसकी खूब तारीफ की. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'अभी किरण राव की 'लापता लेडीज' देखी.' वाह वाह, किरण. मैंने वास्तव में इसे बहुत एंजॉय किया और मेरे पिता ने भी. निर्देशक के रूप में आपकी शुरुआत के लिए बधाई, शानदार काम. कब काम करोगी मेरे साथ?
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव ने लीड रोल प्ले किया है. साथ ही रवि किशन, छाया कदम, दुर्गेश कुमार, सतेंद्र सोनी और हेमंत सोनी भी खास भूमिका में हैं. फिल्म को आमिर खान, किरण राव और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. 2001 में ग्रामीण भारत पर आधारित यह फिल्म दो युवा दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक ट्रेन यात्रा के दौरान अपने पतियों से अलग हो जाती हैं. जब रवि किशन जो कि एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं, मामले की जांच की जिम्मेदारी लेते हैं, तो कहानी में कई मोड़ आते हैं.
लापाटा लेडीज ने सितंबर 2023 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में अपनी शुरुआत की, जहां इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला. यह फिल्म भारत में 1 मार्च को रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों के साथ ही क्रिटीक्स का भी सपोर्ट मिला.