मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान के घर पर गोलीबारी के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार को स्पेशल मोक्का कोर्ट में 1,735 पेज की चार्जशीट दायर की. शूटिंग 14 अप्रैल को सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में हुई थी. गोलीबारी का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में बंद है, जबकि उसका भाई अनमोल बिश्नोई और दोस्त रोहित गोदारा कनाडा में छिपे हुए हैं.
पुलिस दायर की चार्जशीट
पुलिस ने चार्जशीट में दावा किया कि लॉरेंस बिश्नोई आतंक पैदा करके फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों और बिजनेसमैन से पैसे वसूलना चाहता था. पुलिस ने इस मामले में कुल 46 गवाहों के बयान दर्ज किये हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से दो ने मोक्का कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है. लॉरेंस बिश्नोई, उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई और उनके सहयोगी रोहित गोदारा सहित नौ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. अनमोल और रोहित दोनों विदेश में हैं. लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार करने के लिए राज्य के एसीएस होम के माध्यम से केंद्र सरकार को भी लेटर लिखा है. पुलिस ने चार्जशीट में दावा किया कि गुजरात में तापी नदी से बरामद दो पिस्तौल और सलमान खान के घर के पास मिली एक बंदूक का फॉरेंसिक सैंपल से मिलान किया गया, जिससे पता चला कि वे एक ही पिस्तौल हैं.
14 अप्रेल को हुई थी गोलीबारी
मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने 4 जून को एक्टर सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान के बयान दर्ज किए थे, जिसमें सलमान ने गोलीबारी की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की थी और मुंबई पुलिस की जांच की सराहना भी की थी. सलमान खान और उनके परिवार को लॉरेंस गैंग से बड़ा खतरा है. 14 अप्रैल की सुबह दो बाइक सवार हमलावरों ने एक्टर के घर पर 5-6 राउंड फायरिंग की और मुंबई शहर से भाग गए. एक्टर और उनका परिवार बांद्रा वेस्ट के गैलेक्सी अपार्टमेंट में मौजूद थे. तभी शूटरों ने पांच से छह राउंड फायरिंग की.
सलमान खान ने पुलिस को बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई थी. पूछताछ करने पर उन्होंने गैलरी में जाकर देखा तो बाहर कोई नहीं था. कुछ मिनट बाद बिल्डिंग में तैनात सुरक्षा गार्ड घर आए और मुंबई पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस मामले के मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को जल्द ही 268 एक्ट के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया जाएगा. इसके लिए मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज्य सरकार के साथ कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है.