हैदराबाद : इन दिनों देश के सबसे पॉपुलर एक्स लवर्स सलमान खान और ऐश्वर्या राय खूब चर्चा में हैं. सलमान खान के चर्चा में रहने कारण उन्हें काला हिरण शिकार पर मिल रही जान से मारने की धमकी है और ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन संग अलग होने की अफवाहों से खूब चर्चा में हैं. यह तो सभी जानते हैं कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच कितना गहरा प्यार था, लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाई. सलमान खान से अलग होने के बाद ऐश्वर्या राय का दो एक्टर संग नाम जुड़ा, जिसमें से एक से ऐश्वर्या ने शादी रचा ली. वहीं, एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय की शादी के तीन महीने बाद सलमान खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था.
सलमान-ऐश्वर्या की पहली मुलाकात
साल 1999 में सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की थी. इस फिल्म के बाद सलमान-ऐश्वर्या के प्यार के चर्चे होने लगे थे. सलमान और ऐश्वर्या की साथ में यह पहली और आखिरी फिल्म थी. दोनों के बीच अनबन हुई और अलग हो गए. इसके बाद सलमान-ऐश्वर्या कभी एक-दूजे के सामने नहीं पड़े. साल 2004 में फिल्म 'क्यों हो गया ना' में ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय को साथ में देखा गया था, जहां से ऐश और विवेक के अफेयर की खबरें उड़ी थीं. विवेक एक इवेंट में सलमान खान से कान पकड़कर माफी भी मांग चुके हैं.
ऐश्वर्या की लाइफ में अभिषेक बच्चन की एंट्री
वहीं, साल 2000 में ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन संग अपनी पहली फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' की थी. इसके के बाद अभिषेक और ऐश फिल्म कुछ ना कहो (2003), बंटी और बबली (आइटम सॉन्ग) (2005), उमराव जान (2006), धूम 2 (2006), गुरु (2007), रावन (2010) में नजर आए थे.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी
फिल्म गुरु (2007) के हिट होने के बाद अभिषेक और ऐश्वर्या ने 20 अप्रैल 2007 को शादी रचा ली. फिल्म गुरु 12 जनवरी 2007 को रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं, शादी के बाद ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन सिर्फ एक फिल्म (रावन-2010) में ही नजर आए. इसके बाद इस जोड़ी को कभी भी पर्दे पर साथ में नहीं देखा गया.
ऐश्वर्या की शादी के बाद सलमान ने दी ब्लॉकबस्टर
वहीं, साल 2007 में एक्स गर्लफ्रैंड ऐश्वर्या राय की शादी के तीन महीने बाद सलमान खान की कथित एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'पार्टनर' रिलीज हुई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. पार्टनर 20 जुलाई 2007 को रिलीज हुई थी. 'पार्टनर' को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ गोविंदा और लारा दत्ता अहम रोल में थे. पार्टनर ने 28 करोड़ रुपये के बजट में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. पार्टनर ने के बाद सलमान खान का बॉलीवुड में दोबारा सिक्का चल पड़ा था.