मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सलमान के घर के बाहर जिस बंदूक से फायरिंग की थी, वो अब मुंबई पुलिस के हाथ लग चुकी है. वहीं हाल ही में क्राइम ब्रांच ने गुजरात की तापी नदी से 2 पिस्टल, 4 मैगजींस, 17 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
25 अप्रैल तक कस्टडी में रहेंगे दोनों आरोपी
भुज में धरे गए सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों बिहार के आरोपी कस्टडी धीरे-धीरे सब उगल रहे हैं. इन दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने फायरिंग करने के बाद उन्होंने बंदूक और कारतूस का फेंके थे. मुंबई पुलिस को इन दिनों आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल ने पूछताछ में बताया कि मुंबई से गुजरात भागने के दौरा उन्होंने सूरत की तापी नदी में इसे फेंक दिया था. इसके कबूलनामे के बाद विक्की को सूरत की तापी नदी ले जाया गया और आरोपी की बात सच निकली. आरोपी के निशानदेही के बाद नदी में बदूंकें और बाकी चीजें वहीं मिली. फिलहाल दोनों आरोपी 25 अप्रैल को मुंबई पुलिस की कस्टडी में ही रहेंगे.
सलमान खान फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच और मुंबई पुलिस दोनों ही छानबीन में जुटी हुई हैं. बता दें, सलमान के घर के बाहर इन आरोपियों ने बीती 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे फायरिंग की और गुजराज भाग गए. वहीं, भुज पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को कच्छ में पकड़ मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया. इस हमले की जिम्मेदारी जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली थी. इन दोनों आरोपियों ने बताया कि सलमान को मारने का नहीं बल्कि डराने के लिए यह साजिश रची थी. वहीं, बिश्नोई गैंग काला हिरण के मारने के बाद से सलमान खान की जान के पीछे पड़े हैं.