मुंबई: नवी मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के पनवेल में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पर हमला करने की साजिश में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के बताए जा रहे हैं. अब, पुलिस ने दिल्ली की एक फैन गर्ल को हिरासत में लिया है. जो सलमान खान के फार्महाउस के बाहर चक्कर लगा रही थी. बताया जा रहा है कि वह फैन गर्ल सुपरस्टार से शादी करना चाहती थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की एक 24 साल की लड़की, जो खुद को सलमान खान की बहुत बड़ी फैन कहती है, पनवेल तालुका में उनके फार्महाउस के बाहर पहुंची. उनसे सुपरस्टार से मिलने की मांग की. हालांकि सलमान उस समय फॉर्महाउस पर नहीं थे, लेकिन ग्रामीणों ने तुरंत नजदीकी पुलिस को सूचित किया.
रिपोर्ट की मानें तो फैंस को लगातार यह कहते हुए सुना गया कि वह सलमान से शादी करना चाहती है. कुछ ही समय में, पनवेल तालुका पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया और आगे की काउंसलिंग शुरू कर दी है. इसके लिए पुलिस उस लड़की को सोशल एंड इवेंजेलिकल एसोसिएशन फॉर लव (SEAL) नामक एक एनजीओ के पास ले गई है.
यह भी पता चला कि उसे मानसिक उपचार के लिए कलंबोली के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसकी मां को दिल्ली से बुलाया गया था. परिवार अपनी बेटी लेकर काफी चिंतित हैं, क्योंकि वह सलमान से शादी करने के इरादे से अकेले दिल्ली से मुंबई आई थी. आठ दिनों के उपचार और काउंसलिंग के बाद महिला को वापस घर ले जाया गया.
इस बीच, बिश्नोई मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नहवी, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ जावेद खान के रूप में हुई है.