मुंबई: महाराष्ट्र में आज 13 सीटों पर पांचवे चरण का मतदान किया जा रहा है. इसी बीच सभी बॉलीवुड हस्तियां मतदान करने पहुंचे. इसी बीच बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी हाई सिक्योरिटी के बीच पोलिंग बूथ मतदान करने पहुंचे. हाल ही में सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के चलते सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के बीच मतदान करने पहुंचे. वहीं दबंग में उनकी को-स्टार रही सोनाक्षी सिन्हा ने भी मतदान किया.
हाई सिक्योरिटी के बीच वोट डालने पहुंचे सलमान
बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के चलते वे हाई सिक्योरिटी के बीच मतदान करने पहुंचे. उन्हें गार्ड्स के बीच कार से उतरते हुए देखा जा सकता है. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. सलमान खान के अलावा मुंबई में पांचवे चरण के मतदान में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, सनी देओल, बॉबी देओल, रेखा, वरुण धवन, अनन्या पांडे जैसे सितारों ने भी मतदान किया.
सोनाक्षी ने भी किया मतदान
दबंग में सलमान खान की को स्टार रहीं सोनाक्षी सिन्हा ने भी लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान किया. पोलिंग बूथ से उनकी वीडियो सामने आई जिसमें वे पैपराजी को पोज दे रही हैं. इनके अलावा तमन्ना भाटिया, उदित नारायण, सारा अली खान ने अपनी मां अमृता के साथ मतदान किया. जिनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
सलमान ने की लोगों से ये अपील
इससे पहले सलमान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सभी से वोट करने की अपील की थी और लिखा था, 'चाहे कुछ भी हो, मैं साल के 365 दिन एक्सरसाइज करता हूं और अब मैं 20 मई को अपने वोट देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करने जा रहा हूं. तो जो करना है करो यार, लेकिन जाकर वोट जरूर करो और अपनी भारत माता को परेशान मत करो. भारत माता की जय'.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान को पिछली बार मनीष शर्मा निर्देशित फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था, जहां उन्होंने कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन शेयर की. वहीं हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की घोषणा की. जिसमें रश्मिका मंदाना भी खास रोल में होंगी. सिकंदर अगले साल ईद पर रिलीज होगी.