ETV Bharat / entertainment

नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जा रही 'हीरामंडी' से नया गाना 'सैयां हटो जाओ' रिलीज - Saiyaan Hatto Jaao Song - SAIYAAN HATTO JAAO SONG

Saiyaan Hatto Jaao Song : हीरामंडी: द डायमंड बाजार इस वक्त सिनेप्रेमियों को भा रही है और इस बीच सीरीज का एक और गाना 'सैयां हटो जाओ' रिलीज हो गया है. यहां देखें सबसे पहले.

Saiyaan Hatto Jaao Song
'सैयां हटो जाओ' (fardeenfkhan- Instagram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 9, 2024, 1:09 PM IST

हैदराबाद : टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस वक्त दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की शानदार सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार धमाका कर रही है. हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई है. हीरामंडी संजय लीला भंसाली की डेब्यू सीरीज है. सीरीज दर्शकों को खूब भा रही है. फिल्म देश ही नहीं बल्कि विदेशी दर्शकों को भी अपनी ओर खींच रही है. इस बीच फिल्म का एक और गाना 'सैयां हटो जाओ' रिलीज हो गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सैयां हटो जाओ को संजय लीला भंसाली ने खुद कंपोज किया है. इस गाने के बोल और मुखड़ा संजय लीला भंसाली, अंत्रा और एएम तुराज ने लिखे हैं. सैयां हटो जाओ को बर्नाली चटोपाध्याय ने अपनी बेहतरीन आवाज दी है. फिल्म में यह गाना खासतौर पर वली मोहम्मद के किरदार में दिख रहे एक्टर फरदीन खान और अदिति राव हैदरी के ऊपर फिल्माया गया है. गाने में अदिति राव अपने किरदार में वली मोहम्मद के सामने मुजरा करती दिख रही हैं.

बता दें, फरदीन खान ने 14 साल बाद पर्दे पर वापसी की है. वहीं, संजय लीला भंसाली हीरामंडी की कहानी पिछले 18 साल से तैयार कर रहे थे. फिल्म की लीड स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, शर्मीन सहगल, ताला शाह, सोनाक्षी सिन्हा और संजीदा शेख अहम रोल में हैं.

ये भी पढे़ं : नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन सीरीज बनी संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' - Heeramandi The Diamond Bazaar


हैदराबाद : टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस वक्त दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की शानदार सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार धमाका कर रही है. हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई है. हीरामंडी संजय लीला भंसाली की डेब्यू सीरीज है. सीरीज दर्शकों को खूब भा रही है. फिल्म देश ही नहीं बल्कि विदेशी दर्शकों को भी अपनी ओर खींच रही है. इस बीच फिल्म का एक और गाना 'सैयां हटो जाओ' रिलीज हो गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सैयां हटो जाओ को संजय लीला भंसाली ने खुद कंपोज किया है. इस गाने के बोल और मुखड़ा संजय लीला भंसाली, अंत्रा और एएम तुराज ने लिखे हैं. सैयां हटो जाओ को बर्नाली चटोपाध्याय ने अपनी बेहतरीन आवाज दी है. फिल्म में यह गाना खासतौर पर वली मोहम्मद के किरदार में दिख रहे एक्टर फरदीन खान और अदिति राव हैदरी के ऊपर फिल्माया गया है. गाने में अदिति राव अपने किरदार में वली मोहम्मद के सामने मुजरा करती दिख रही हैं.

बता दें, फरदीन खान ने 14 साल बाद पर्दे पर वापसी की है. वहीं, संजय लीला भंसाली हीरामंडी की कहानी पिछले 18 साल से तैयार कर रहे थे. फिल्म की लीड स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, शर्मीन सहगल, ताला शाह, सोनाक्षी सिन्हा और संजीदा शेख अहम रोल में हैं.

ये भी पढे़ं : नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन सीरीज बनी संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' - Heeramandi The Diamond Bazaar


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.