मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपने आगामी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. नई फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ की पुरानी चोट उभर आने के बाद सोमवार, 22 जनवरी को उनकी कोहनी की सर्जरी की गई.
खबरों के मुताबिक, 53 वर्षीय एक्टर कथित तौर पर एक एक्शन सीन के दौरान घायल हो गए थे और समस्या बढ़ने पर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सर्जरी के बाद विस्तृत जानकारी दिए बिना सैफ ने एक बयान जारी किया.
सैफ अली खान ने अपने स्टेटमेंट में कहा, 'यह चोट और उसके बाद हुई सर्जरी, हम जो करते हैं, उसकी टूट-फूट का एक हिस्सा है. मैं डॉक्टरों की ओर से की गई सर्जरी से बहुत खुश हूं और सभी शुभचिंतकों को उनके प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद देता हूं.'
एक्टर को कथित तौर पर 2017 में विशाल भारद्वाज निर्देशित 'रंगून' की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी. सूत्रों के मुताबिक, उन्हें सोमवार को अस्तपाल में भर्ती कराया गया और अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.
बड़े पर्दे पर सैफ आखिरी बार 'आदिपुरुष' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने रावण का किरदार निभाया था. आने वाले महीनों में वह 'देवरा' में एनटीआर जूनियर और जाह्नवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म कोराताला शिवा की निर्देशित है और इसमें अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत है.