ETV Bharat / entertainment

'देवरा' के ट्रेलर लॉन्च पर सैफ अली खान ने बांधे Jr NTR की तारीफों के पुल, बोले- वो एक बेहतरीन कलाकार के साथ.. - Devara Trailer Launch - DEVARA TRAILER LAUNCH

Saif Ali Khan Praises Jr NTR: अपनी पहली साउथ इंडियन फिल्म देवरा पार्ट 1 के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म में विलेन का रोल प्ले करने वाले सैफ अली खान ने जूनियर एनटीआर की जमकर तारीफ की है. आइए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा?

Saif Ali Khan-Jr NTR
सैफ अली खान-जूनियर एनटीआर (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 10, 2024, 7:42 PM IST

मुंबई: देवरा: पार्ट 1 सबसे इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है उससे पहले मेकर्स ने आज 10 सितंबर को इसका ट्रेलर रिलीज किया है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सैफ अली खान ने जूनियर एनटीआर की जमकर तारीफ की है सैफ अली खान इस फिल्म से साउथ में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.

देवरा में कास्ट किए जाने को लेकर जताया आभार

देवरा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में, सैफ अली खान ने अपने दिल की बात बताई और बताया कि उन्हें जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म से साउथ में डेब्यू करने का कितना बड़ा मौका मिला. एक्टर ने समय के साथ साउथ की फिल्मों को मिली बड़ी सफलता की सराहना की और देवरा में कास्ट किए जाने को लेकर आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, जैसा कि मैंने कहा, मैं बहुत एक्साइटेड था कि मुझे साउथ में इतने बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिला. साउथ इंडस्ट्री ने हमें कई फिल्में दी हैं और मुझे लगता है कि फ्यूचर में और भी ब्लॉकबस्टर फिल्में हमें मिलेंगी.

अपने किरदार के बारे में ये बोले सैफ

इसके अलावा सैफ ने बताया कि निर्देशक कोराताला शिवा ने ओमकारा जैसी फिल्मों में उनके पिछली परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें यह भूमिका ऑफर की. इसके अलावा एक्टर ने देवरा में भैरा के अपने किरदार को एक दिलचस्प किरदार बताया. अपने किरदार के बारे में और अधिक बात करते हुए सैफ ने कहा- यह एक एंटी-हीरो, एक सीधा-सादा विलेन है. इसे निभाना वाकई बहुत बढ़िया था. उसके बाद सैफ ने अपने को-स्टार जूनियर एनटीआर की दिल से तारीफ की. उन्होंने कहा- वे एक बेहतरीन कलाकार, बहुत मिलनसार और हॉस्पिटेबल इंसान हैं. पहले दिन हमने खूब हंसी-मजाक किया और जब मैं शॉट का इंतजार कर रहा था, तब वह मेरी वैन में आए और उन्होंने मुझे बहुत अच्छा महसूस कराया.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: देवरा: पार्ट 1 सबसे इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है उससे पहले मेकर्स ने आज 10 सितंबर को इसका ट्रेलर रिलीज किया है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सैफ अली खान ने जूनियर एनटीआर की जमकर तारीफ की है सैफ अली खान इस फिल्म से साउथ में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.

देवरा में कास्ट किए जाने को लेकर जताया आभार

देवरा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में, सैफ अली खान ने अपने दिल की बात बताई और बताया कि उन्हें जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म से साउथ में डेब्यू करने का कितना बड़ा मौका मिला. एक्टर ने समय के साथ साउथ की फिल्मों को मिली बड़ी सफलता की सराहना की और देवरा में कास्ट किए जाने को लेकर आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, जैसा कि मैंने कहा, मैं बहुत एक्साइटेड था कि मुझे साउथ में इतने बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिला. साउथ इंडस्ट्री ने हमें कई फिल्में दी हैं और मुझे लगता है कि फ्यूचर में और भी ब्लॉकबस्टर फिल्में हमें मिलेंगी.

अपने किरदार के बारे में ये बोले सैफ

इसके अलावा सैफ ने बताया कि निर्देशक कोराताला शिवा ने ओमकारा जैसी फिल्मों में उनके पिछली परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें यह भूमिका ऑफर की. इसके अलावा एक्टर ने देवरा में भैरा के अपने किरदार को एक दिलचस्प किरदार बताया. अपने किरदार के बारे में और अधिक बात करते हुए सैफ ने कहा- यह एक एंटी-हीरो, एक सीधा-सादा विलेन है. इसे निभाना वाकई बहुत बढ़िया था. उसके बाद सैफ ने अपने को-स्टार जूनियर एनटीआर की दिल से तारीफ की. उन्होंने कहा- वे एक बेहतरीन कलाकार, बहुत मिलनसार और हॉस्पिटेबल इंसान हैं. पहले दिन हमने खूब हंसी-मजाक किया और जब मैं शॉट का इंतजार कर रहा था, तब वह मेरी वैन में आए और उन्होंने मुझे बहुत अच्छा महसूस कराया.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.