मुंबई : फिल्म 'धूम' फेम एक्ट्रेस रिमी सेन ने कार कंपनी लैंड रोवर पर 50 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोका है. एक्ट्रेस ने अपनी कार में तकनीकी खराबी के चलते कंपनी पर यह मुकदमा किया है. गौरतलब है कि रिमी सेन ने साल 2020 में 90 लाख रुपये की कीमत वाली एक लैंड रोवर से एक कार खरीदी थी. वहीं, कार मरम्मत के दौरान हुई मानसिक उत्पीड़न का भी एक्ट्रेस ने कंपनी पर आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने यह कार सतीश मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से खरीदी थी. एक्ट्रेस की कार की वारंटी 2023 तक थी, लेकिन साल 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद कार का ज्यादा इस्तेमाल नहीं हो पाई.
वहीं, जब रिमी सेन ने लॉकडाउन के बाद कार का इस्तेमाल करना शुरू किया तो उसमें तकनीकी खराबी सामने आने लगीं, जिसमें कार की सनरूफ, साउंड सिस्टम और रियर एंड कैमरा संबंधित परेशानी आ रही है. एक्ट्रेस ने दावा किया है कि कार का रियर एंड कैमरा खराब होने की वजह से कार खंभे से जा टकराई. एक्ट्रेस ने बताया कि जब क्लेम किया तो इसका सबूत मांगा गया. इसके बाद फिर कार में अन्य कई समस्याएं आनी लगीं.
अब एक्ट्रेस ने कंपनी से 50 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है. इसके अलावा कानूनी खर्चे के लिए अलग 10 लाख रुपये मांगे हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने खराब कार के बेचने के लिए उनसे पैसे रिटर्न करने की भी मांग की है.
रिमी सेन की फिल्में
साल 2003 में फिल्म हंगामा से डेब्यू करने के बाद रिमी ने 'धूम', 'गरम मसाला', 'गोलमाल', 'बागबान', 'दीवाने हुए पागल', 'फिर हेरा फेरी' और 'जॉनी गद्दार', 'दे ताली', 'संकट सिटी', 'हॉर्न ओके प्लीज', 'थैंक यू' और 'शागिर्द' जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है.
ये भी पढे़ं : जब 'धूम' फेम रिमी सेन को लगा था करोड़ों का चूना, एक्ट्रेस ने दर्ज कराया था केस