मुंबई: ऋचा चड्ढा और अली फजल ने एक बेबी गर्ल का स्वागत किया है. बीती शनिवार देर रात कपल ने अपने फैंस के साथ अपनी लाडली की पहली झलक साझा की है. कपल ने फजल 16 जुलाई को बताया कि उन्हें एक खूबसूरत बेटी का आशीर्वाद मिला है.
20 जुलाई देर रात ऋचा चड्ढा और अली फजल ने एक ज्वाइंट पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपनी प्रिंसेस की पहली झलक दिखाई. इसे शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा है, 'अपने जीवन के सबसे बड़े कोलैब का अनाउंस करने के लिए एक कोलैब पोस्ट कर रहे हैं. हमारे ऊपर वाकई कृपा हुई है. हमारी बच्ची हमें बहुत बिजी रखती है. तो आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.' तस्वीर में बेबी के नन्हे कदम को दिखाया गया.
प्रियंका चोपड़ा से तब्बू तक, इन सितारों ने कपल की दी बधाई
कपल ने जैसे ही ये पोस्ट साझा की, वैसे ही सेलेब्स और फैंस की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू, प्रियंका चोपड़ा, मनीषा कोइराला, सोहा अली खान, भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा, करिश्मा तन्ना, जरीन खान, गौहर खान, जिम्मी शेरगिल, निति मोहन, सुरभि ज्योति समेत कई सितारों ने कपल बच्ची पर प्यार बरसाया है और कपल को माता-पिता बनने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल ने 2022 में शादी की और इस साल की शुरुआत में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी.
वर्क फ्रंट
ऋचा चड्ढा हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में नजर आई थीं. अली फजल की बात करें तो वे हाल ही में 'फुकरे 3' में जफर के रूप में लौट. उन्हें आखिरी बार 'मिर्जापुर 3' में देखा गया है.