मुंबई: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की नई फिल्म 'फाइटर' गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को फैंस और दर्शको से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म को मिल रहे प्यार के बीच नन्हे फैंस ने गणतंत्र दिवस के मौके पर स्पेस में फाइटर के साथ तिरंगा फहराया है. इस खूबसूरत पल का वीडियो मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है.
वायाकॉम18 स्टूडियो ने 26 जनवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में एक बैलून के साथ तिरंगा और फाइटर को स्पेस में भेजते हुए देखा जा सकता है. इस स्पेशल थैंक्स गिफ्ट को फाइटर के नन्हें फैंस ने तैयार किया है. इस वीडियो को साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'इस गणतंत्र दिवस पर फाइटर 1,18,300 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराकर अंतरिक्ष में जाएंगे. जय हिन्द.'
वीडियो में स्कूल के कुछ बच्चों को देखा जा सकता है, जो एक बैलून के सहारे तिरंगा और 'फाइटर' स्पेस में भेजते हुए देखा जा सकता है. बच्चों ने इसके साथ कैमरे भी फिक्स किया है. इसके बाद इस फाइटर को स्पेस के रास्ते की खूबसूरत सीन की झलक दिखाते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आया है.
25 जनवरी को रिलीज हुई सिद्धार्थ आनंद की नई फिल्म फाइटर ने 24.60 करोड़ के साथ ओनिंग की है. दर्शकों को ऋतिक और दीपिका की जोड़ी काफी पसंद आई है. उम्मीद है कि फिल्म आने वाले दिनों में छप्पड़ फाड़ कमाई कर सकते हैं.