गुवाहाटी: डिजाइनर संजुक्ता दत्ता ने प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में डेब्यू किया. पहली बार, दत्ता ने खुद रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई और अपनी स्पेशल डिजाइन पेश की. जिसमें पारंपरिक असमिया रेशम को अलग अलग कल्चरल डिजाइन के साथ मिलाया गया था. यह दत्ता के लिए एक माइल स्टोन है जिन्होंने पहले अपने डिजाइनों को अन्य मॉडलों के माध्यम से कान्स रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाते देखा है.
भारत की कला को विश्व तक पहुंचाना गर्व की बात: संजुक्ता दत्ता
अपने कलेक्शन के बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा, 'इस कलेक्शन के लिए मेरा नजरिया फैशन के साथ ही भारत की फेमस टेपेस्ट्री को बुनना था. पारंपरिक हाथ से बुने हुए कपड़ों, जटिल कढ़ाई और बोल्ड, मॉडर्न सिल्हूट, हर कपड़ा एक कहानी कहता है. जो इंटरनेशनल लेवल पर भारत के खूबसूरत कल्चर को दुनियाभर में पहुंचाती है. संजुक्ता ने बताया, 'जब आपको ऐसे प्रतिष्ठित और वर्ल्ड लेवल के मंच पर अपना काम दिखाने का मौका मिलता है तो फैशन इंडस्ट्री के स्टैंडर्ड को मैच करने का दबाव आप होता है. लेकिन यह जिम्मेदारी आपको प्रेरित ही करती है.
इन बॉलीवुड हसीनाओं के लिए भी किया डिजाइन
इससे पहले, उनके डिजाइन को मिलान, पेरिस और न्यूयॉर्क फैशन वीक समेत दुनिया भर के प्रतिष्ठित फैशन इवेंट में प्रदर्शित किया गया है. साथ ही वह लैक्मे फैशन वीक में भी अपनी मौजूदगी बरकरार रखती हैं. जहां बॉलीवुड हस्तियां अक्सर शोस्टॉपर के रूप में इवेंट की शोभा बढ़ाती हैं. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा, मलायका अरोड़ा, सोनाक्षी सिन्हा, रवीना टंडन, नीना गुप्ता, नोरा फतेही, भूमि पेडनेकर, हुमा कुरेशी, पूजा हेगड़े, नुसरत भरुचा, मनीषा कोइराला, मृणाल ठाकुर, राइमा सेन और शमिता शेट्टी जैसे बॉलीवुड सितारों के लिए भी डिजाइन स्टाइल किया है.