ETV Bharat / entertainment

इस शख्स की रियल कहानी है 'द गोट लाइफ', जब इसने खुद देखी तो खड़े हो गए रोंगटे - Aadujeevitham - AADUJEEVITHAM

Aadujeevitham : फिल्म 'द गोट लाइफ' एक रियल कहानी है, जो नजीब मोहम्मद के जीवन पर आधारित है. जब नजीब मोहम्मद ने अपने जीवन पर बनी फिल्म देखी तो उनके भी रोंगटे खड़े हो गये.

Real life Najeeb Muhammad
Real life Najeeb Muhammad
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 29, 2024, 5:36 PM IST

हैदराबाद : साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर हालिया रिलीज मलयालम फिल्म 'आदुजीवतम' या 'द गोट लाइफ' नजीब मोहम्मद से की रियल स्टोरी है. यह एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें नजीब मोहम्मद एक ऐसी जगह फंस जाते हैं जहां उनका जीना आसान और मरना मुश्किल हो जाता है. फिल्म बीती 28 मार्च को रिलीज हुई और इसे खुद नजीब मोहम्मद ने भी देखा. नजीब मोहम्मद अपनी जिंदगी पर बनी इस फिल्म को देख खुद हिल गए हैं.

नजीब मोहम्मद ने इस फिल्म को देखने के बाद सबसे पहले इसके लीड एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की एक्टिंग की तारीफ की है और साथ खुलासा किया है कि फिल्म में कुछ सीन ऐसे हैं, जिन्होंने उनके रोंगटे खड़े कर दिये. इतना ही नहीं फिल्म के कुछ सीन पर नजीब मोहम्मद के आंसू तक आ गए.

इस फिल्म ब्लैसी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं, फिल्म का प्रीमियर देखने के बाद नजीब मोहम्मद ने कहा, पृथ्वीराज ने काबिले तारीफ काम किया है, कई सीन में उनके एक्ट ने मेरी आंखों में आंसू ला दिए हैं, मैं इस फिल्म को देखने से खुद को सहन नहीं कर पाया'.

नजीब मोहम्मद इन दिनों बड़े दुखों से गुजर रहे हैं. उन्होंने बताया, मेरे बेटी की बेबी का एक हफ्ते पहले निधन हो गया और अब मैं यहां आया हूं, मैं अपनी फैमिली से अकेला हूं जो यह फिल्म देखने आया, मैं चाहता हूं यह फिल्म सफल हो और हर कोई इस फिल्म को देखे'.

बता दें, आदुजीवतम इसी नाम के एक नोवल पर बेस्ड है, जिसे बेन्यामिन ने लिखा है. इस फिल्म में नजीब मोहम्मद की कहानी है जो अपने घर छोड़कर सऊदी अरब में कमाने के लिए जाते हैं. फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक है और आमला पोल को लीड रोल में देखा जा रहा है.


हैदराबाद : साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर हालिया रिलीज मलयालम फिल्म 'आदुजीवतम' या 'द गोट लाइफ' नजीब मोहम्मद से की रियल स्टोरी है. यह एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें नजीब मोहम्मद एक ऐसी जगह फंस जाते हैं जहां उनका जीना आसान और मरना मुश्किल हो जाता है. फिल्म बीती 28 मार्च को रिलीज हुई और इसे खुद नजीब मोहम्मद ने भी देखा. नजीब मोहम्मद अपनी जिंदगी पर बनी इस फिल्म को देख खुद हिल गए हैं.

नजीब मोहम्मद ने इस फिल्म को देखने के बाद सबसे पहले इसके लीड एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की एक्टिंग की तारीफ की है और साथ खुलासा किया है कि फिल्म में कुछ सीन ऐसे हैं, जिन्होंने उनके रोंगटे खड़े कर दिये. इतना ही नहीं फिल्म के कुछ सीन पर नजीब मोहम्मद के आंसू तक आ गए.

इस फिल्म ब्लैसी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं, फिल्म का प्रीमियर देखने के बाद नजीब मोहम्मद ने कहा, पृथ्वीराज ने काबिले तारीफ काम किया है, कई सीन में उनके एक्ट ने मेरी आंखों में आंसू ला दिए हैं, मैं इस फिल्म को देखने से खुद को सहन नहीं कर पाया'.

नजीब मोहम्मद इन दिनों बड़े दुखों से गुजर रहे हैं. उन्होंने बताया, मेरे बेटी की बेबी का एक हफ्ते पहले निधन हो गया और अब मैं यहां आया हूं, मैं अपनी फैमिली से अकेला हूं जो यह फिल्म देखने आया, मैं चाहता हूं यह फिल्म सफल हो और हर कोई इस फिल्म को देखे'.

बता दें, आदुजीवतम इसी नाम के एक नोवल पर बेस्ड है, जिसे बेन्यामिन ने लिखा है. इस फिल्म में नजीब मोहम्मद की कहानी है जो अपने घर छोड़कर सऊदी अरब में कमाने के लिए जाते हैं. फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक है और आमला पोल को लीड रोल में देखा जा रहा है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.