ETV Bharat / entertainment

'RC16' में दमदार मसल्स में दिखने के लिए राम चरण ने थामा इस पॉपुलर जिम ट्रेनर का हाथ, कभी रणबीर कपूर को दी थी ट्रेनिंग - Ram Charan on RC16 - RAM CHARAN ON RC16

Ram Charan on RC16: साउथ सुपरस्टार राम चरण ने आज, 16 सितंबर को अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के जरिए आरआरआर स्टार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'आरसी 16' के बारे में अपडेट दिया है.

Ram Charan
राम चरण (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 16, 2024, 5:29 PM IST

हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार राम चरण अपनी आगामी फिल्म 'आरसी 16' की तैयारी में जुट गए हैं. फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और शिवा राजकुमार नजर आएंगे. फिल्म में राम चरण अलग अवतार नजर आ सकते हैं. इसके लिए सुपरस्टार ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए एक्टर ने आज, 16 सितंबर को एक तस्वीर शेयर अपडेट दी है.

सोमवार को राम चरण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में एक्टर के साथ मशहूर ट्रेनर शिवोहम भी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'आरसी 16' में राम चरण के बॉडी ट्रांसफॉमेशन की झलक देखने को मिलेगी. इस तस्वीर को साझा करते हुए आरआरआर स्टार ने कैप्शन में लिखा है, 'बीस्ट मोड पर RC 16 लोड हो रहा है शिवोहम'.

कौन है शिवोहम?
शिवोहम एक जिम ट्रेनर हैं. इसके अलावा वह एजुकेटर, ऑथर, पब्लिक स्पीकर भी है. शिवोहम ने राम चरण से पहले अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, जैकलीन फर्नांडीस जैसे कई सितारों को फिटनेस ट्रेनिंग दी है. राम चरण से पहले शिवोहम ने रणबीर कपूर को एनिमल के लिए ट्रेनिंग दी थी.

'आरसी 16' के बारे में
'आरसी 16' एक तेलुगू रोमांटिक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसका निर्देशन उप्पेना फेम बुची बाबू सना ने किया है. 'आरसी 16' में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर स्क्रीन स्पेस साझी करती दिखेंगी. फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

बुची बाबू ने एक दमदार स्क्रिप्ट तैयार की है जो यूनिवर्सल से रिलेट करेगी. फिल्म की शूटिंग दशहरा के बाद शुरू हो सकती है. मेकर्स जल्द ही फिल्म के अन्य कलाकारों और क्रू के बारे में जानकारी देंगे. संगीत एआर रहमान ने दिया है, जबकि सिनेमेटोग्राफी रत्नवेलु आईएससी ने किया है. इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स, वृद्धि सिनेमाज, सुकुमार राइटिंग्स बैनर ने किया है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार राम चरण अपनी आगामी फिल्म 'आरसी 16' की तैयारी में जुट गए हैं. फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और शिवा राजकुमार नजर आएंगे. फिल्म में राम चरण अलग अवतार नजर आ सकते हैं. इसके लिए सुपरस्टार ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए एक्टर ने आज, 16 सितंबर को एक तस्वीर शेयर अपडेट दी है.

सोमवार को राम चरण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में एक्टर के साथ मशहूर ट्रेनर शिवोहम भी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'आरसी 16' में राम चरण के बॉडी ट्रांसफॉमेशन की झलक देखने को मिलेगी. इस तस्वीर को साझा करते हुए आरआरआर स्टार ने कैप्शन में लिखा है, 'बीस्ट मोड पर RC 16 लोड हो रहा है शिवोहम'.

कौन है शिवोहम?
शिवोहम एक जिम ट्रेनर हैं. इसके अलावा वह एजुकेटर, ऑथर, पब्लिक स्पीकर भी है. शिवोहम ने राम चरण से पहले अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, जैकलीन फर्नांडीस जैसे कई सितारों को फिटनेस ट्रेनिंग दी है. राम चरण से पहले शिवोहम ने रणबीर कपूर को एनिमल के लिए ट्रेनिंग दी थी.

'आरसी 16' के बारे में
'आरसी 16' एक तेलुगू रोमांटिक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसका निर्देशन उप्पेना फेम बुची बाबू सना ने किया है. 'आरसी 16' में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर स्क्रीन स्पेस साझी करती दिखेंगी. फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

बुची बाबू ने एक दमदार स्क्रिप्ट तैयार की है जो यूनिवर्सल से रिलेट करेगी. फिल्म की शूटिंग दशहरा के बाद शुरू हो सकती है. मेकर्स जल्द ही फिल्म के अन्य कलाकारों और क्रू के बारे में जानकारी देंगे. संगीत एआर रहमान ने दिया है, जबकि सिनेमेटोग्राफी रत्नवेलु आईएससी ने किया है. इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स, वृद्धि सिनेमाज, सुकुमार राइटिंग्स बैनर ने किया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.