हैदराबाद: पूरा देश दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन की खबर से बेहद दुखी है. 86 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया. जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर लोगों और कई सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक जताया. सलमान खान,अजय देवगन समेत कई लोगों ने दुख जताया. इस बीच, अजय को 10 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक इंटरैक्टिव सेशन करना था, जो उनकी आगामी फिल्म 'सिंघम अगेन' के प्रमोशन से जुड़ा हुआ था. एक्टर ने इसके बारे में अपडेट साझा करते हुए कहा कि यह सेशन पोस्टपोन किया जा रहा है.
सिंघम एक्टर ने सबसे पहले उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए एक नोट लिखा. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'दुनिया एक दूरदर्शी व्यक्ति के जाने से दुखी है. रतन टाटा की विरासत हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. भारत और उससे परे उनके योगदान अतुलनीय हैं. हम उनके बहुत आभारी हैं. आपकी आत्मा को शांति मिले, सर'.
The world mourns the loss of a visionary. Ratan Tata's legacy will forever inspire generations. His contributions to India and beyond are immeasurable. We are deeply grateful. Rest in peace, Sir. 🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 9, 2024
इंटरैक्टिव सेशन
अजय ने इंटरैक्टिव सेशन के बारे में जानकारी देते हुए एक्स पर एक और पोस्ट साझा किया. उन्होंने अनाउंस किया कि उनके सम्मान में अगले नोटिस तक, इंटरैक्टिव सेशन को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. अजय ने लिखा, 'दिवंगत रतन टाटा सर के सम्मान में, हम कल के #AskAjay सेशन को अगले नोटिस तक पोस्टपोन कर रहे हैं'.
In honor and respect of the late Ratan Tata Sir, we are postponing tomorrow’s #AskAjay until further notice. https://t.co/UKLDxfiwf1
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 9, 2024
उद्योगपति के निधन की खबर से कुछ घंटे पहले ही अजय ने एक्स के जरिए अपने फैंस को बताया कि वह 10 अक्टूबर को अपने फैंस से रूबरू होंगे. इसके लिए वह #AskAjay सेशन करेंगे, जहां वह अपने फैंस के पूछे गए सवालों का जवाब देंगे. उन्होंने पोस्ट में समय बताते हुए लिखा, 'कुछ मजेदार बातचीत के लिए तैयार हो? #AskAjay कल दोपहर 2 बजे'.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार रात कहा कि उद्योगपति रतन टाटा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. सीएम शिंदे ने कहा कि टाटा के पार्थिव शरीर को गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक एनसीपीए में जनता के सम्मान के लिए रखा जाएगा.