हैदराबाद : रश्मिका मंदाना आज 5 अप्रैल को अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर रश्मिका मंदाना अपने फैंस को अपनी नई फिल्मों से एक के बाद एक तोहफे पेश कर रही हैं. पहले एक्ट्रेस की फिल्म द गर्लफ्रेंड से उनका फर्स्ट लुक पोस्ट सामने आया था और अब अल्लू अर्जुन स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' एक्ट्रेस का शानदार फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है. वहीं, आज 5 अप्रैल का दिन रश्मिका के फैंस के लिए किसी दिवाली सेलिब्रेशन से कम नही हैं.
कैसा है श्रीवल्ली का लुक
बता दें, 'पुष्पा 2 द रूल' से सामने आए एक्ट्रेस के फर्स्ट लुक पोस्टर की बात करें यह काफी शानदार और जानदार नजर आता है. इसमें रश्मिका मंदाना शार्प लुक वाली श्रीवल्ली के लुक में दिख रही हैं. फिल्म के मेकर्स द मूवी मैत्री मेकर्स ने रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर एक्ट्रेस को बर्थडे विश किया है. मेकर्स ने लिखा है, देश की धड़कन श्रीवल्ली उर्फ रश्मिका मंदाना को जन्मदिन की बधाई.
पुष्पा 2 द रूल के बारे में
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर पुष्पा 2 द रूल आगामी 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में देवी श्रीप्रसाद का म्यूजिक है. इस फिल्म पर लंबे अरसे से काम चल रहा है. बता दें, अल्लू अर्जुन के बर्थडे 8 अप्रैल को फिल्म का टीजर शेयर किया जाएगा.