हैदराबाद : रश्मिका मंदाना का आज 5 अप्रैल को 28वां जन्मदिन हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस को उनके फैंस और साउथ स्टार सेलेब्स बधाईयां भेज रहे हैं. रश्मिका मंदाना इस वक्त कथिततौर पर दुबई में अपने स्टार बॉयफ्रेंड विजय देवराकोंडा संग बर्थडे इन्जॉय कर रही हैं. रश्मिका मंदाना ने वहां से अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इस बीच रश्मिका मंदाना ने रणबीर कपूर स्टारर सुपरहिट फिल्म 'एनिमल' में अपनी एक्टिंग और ना समझ आने वाले डायलॉग पर चुप्पी तोड़ी है.
रश्मिका मंदाना ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के पोडकास्ट नो-फिल्टर नेहा धूपिया सीजन 6 में फिल्म 'एनिमल' में अपने रोल पर ट्रोल होने पर अब चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने फिल्म में रणबीर कपूर के साथ फिल्माए करवा चौथ वाले सीन पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है, लोग महिला को शारीरिक तौर पर ट्रोल करें मुझे पसंद नहीं है, वे मुझे मेरी फिल्मों, सिनेमा, डायलॉग बोलने पर फिल्म में मेरे चेहरे को लेकर ट्रोल कर रहे हैं... मुझे पता है कि प्रदर्शन कैसा था, मैंने यह एक्ट पांच महीने पहले किया है'.
करवा चौथ वाले सीन पर रश्मिका ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए बताया, इस सीन में बहुत मेहनत लगी थी, 9 मिनट लंबे इस सीन की शूटिंग के बाद सभी लोग खुश थे और उन्होंने कहा कि उन्हें भी लगा कि यह शानदार तरीके से हुआ है, लेकिन ट्रेलर में मुझे इसी सीन पर ट्रोल किया गया, लेकिन यह मेरी समझ से बाहर है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बता दें, संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल बीती 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी, जिसने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. रश्मिका के अब तक के करियर की यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है.