मुंबई: रणवीर सिंह के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. रणवीर सिंह और निर्देशक प्रशांत वर्मा की आने वाली फिल्म 'राक्षस' को रोक दिया गया है. हाल ही में सिंह ने मेकर्स के साथ एक बयान जारी कर बताया कि फिलहाल यह फिल्म नहीं बन रही है. स्टेटमेंट में बताया गया कि रणवीर और प्रशांत रचनात्मक मतभेदों के कारण प्रोजेक्ट से अलग हो गए हैं. उनकी फिल्म का नाम 'राक्षस' था. इसे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर प्रोडक्शन हाउस मिथ्री मूवी मेकर्स बड़े बजट पर बनाया जाना था.
'राक्षस' मेकर्स का ऑफिशियल स्टेटमेंट
मिथ्री मूवी मेकर्स ने अपने नए प्रोजेक्ट राक्षस को लेकर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है.स्टेटमेंट फिल्म के बारे में अपडेट देते हुए मेकर्स ने कहा है, 'हाल ही में अफवाहें फैली थी कि फिल्म राक्षस, जिसे प्रशांत वर्मा डायरेक्ट करने वाले थे और इसमें पावरहाउस रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में थे, दोनों ने रचनात्मक मतभेदों के कारण इस प्रोजेक्ट से अलग होने का फैसला लिया है.'
स्टेटमेंट में लिखा है, 'इंडस्ट्री के अलग-अलग अफवाहों के बीच, मेकर्स और एक्टर ने अब अपना रुख स्पष्ट कर दिया है प्रशांत वर्मा, मिथ्री मूवी मेकर्स और रणवीर सिंह ने अब अपने आधिकारिक बयानों के साथ स्पष्टीकरण दिया है. इस बारे में बात करते हुए रणवीर सिंह ने कहा, 'प्रशांत एक बहुत ही खास प्रतिभा है. हमने मुलाकात की और साथ में एक फिल्म के विचार पर विचार किया. उम्मीद है कि हम भविष्य में किसी रोमांचक काम पर सहयोग करेंगे.'
स्टेंटमेंट में प्रशांत वर्मा ने कहा, 'रणवीर की एनर्जी और टैलेंट मिलना दुर्लभ है. हम भविष्य में जल्द ही अपनी ताकतों को एक साथ जोड़कर दिखाएंगे. मिथ्री मूवी मेकर्स सहित दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हैं कि इसे पूरा करने के लिए सभी के इरादे सही थे, लेकिन कभी-कभी कुछ चीजें उस समय नहीं होनी चाहिए. टीम ने भविष्य में साथ काम करने के वादे के साथ हाथ मिलाया.'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'राक्षस' की स्टोरी पूर्व स्वतंत्रता युग में पौराणिक पृष्टभूमि पर आधारित थी. पिछले कुछ हफ्तों से इस फिल्म के बंद होने की अफवाहें उड़ रही थीं. आखिरकार मेकर्स ने अफवाहों पर स्पष्टीकरण दे दिया है.