हैदराबाद : रणदीप हुड्डा अपनी अगली फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' से चर्चा में हैं. यह फिल्म सिनेमाघरों में बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है. रणदीप इस फिल्म में वीर सावरकर का रोल प्ले कर रहे हैं. इस रोल में ढलने के लिए रणदीप ने बहुत मेहनत की है. एक्टर ने एक बार फिर अपने फिजिकर ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को चौंकाने वाला काम किया है. दरअसल, एक्टर ने अपना एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में रणदीप को पहचानना मुश्किल हो रहा है.
फैंस का चौंका रहा एक्टर का लुक
इस तस्वीर को शेयर कर रणदीप हुड्डा ने लिखा है, काला पानी'. रणदीप की यह तस्वीर बताती है कि काला पानी की सजा के दौरान सावरकर काफी पतले हो गये थे और इस सीन को रियलिस्टिक बनाने के लिए उन्होंने अपना शारीरिक वजन इतना घटा लिया कि पहचान में नहीं आ रहे हैं.
एक्टर के इस पोस्ट पर यूजर्स का मुंह खुला का खुला रह गया है. एक यूजर लिखता है, आप बहुत डेडिकेटिव हैं'. एक ने लिखा है आप पर गर्व है. एक और यूजर लिखता है, क्या बंदा है, हर रोल में जान डाल देता है, सबकुछ डबल करके देता है. वहीं, कई फैंस रणदीप के इस लुक पर उन्हें इंडियन क्रिश्चियन बेल बता रहे हैं. क्रिश्चियन बेल एक इंग्लिश एक्टर हैं, जो फिल्मों में अपने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जाने जाते हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
जी स्टूडियोज, आनंद पंडित, संदीप सिंह, रणदीप हुडा और योगेश राहर द्वारा निर्मित और रूपा पंडित, सैम खान, अनवर अली, पांचाली चक्रवर्ती द्वारा सह-निर्मित फिल्म में रणदीप हुड्डा, अंकिता लोखंडे और अमित सियाल अहम रोल में हैं. यह फिल्म 22 मार्च को दो भाषाओं - हिंदी और मराठी में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें : वीर सावरकर के पोते ने की रणदीप हुड्डा के डेडिकेशन की तारीफ, बोले- 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में...