हैदराबाद : लाहौर में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. गौरतलब है कि अमीर सरफराज ने आईएसआई के इशारे पर पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की हत्या की थी. अमीर ने सरबजीत की पाक की कोट लखपत जेल में पॉलीथीन से गला घोंटकर और पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पंजाब के सरबजीत को पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में सेना ने पकड़ा था. वहीं, अब सरबजीत के हत्यारे की मौत पर फिल्म सरबजीत में सरबजीत का किरदार कर चुके एक्टर रणदीप हुड्डा का रिएक्शन आया है.
साल 2016 में सरबजीत की बायोग्राफिकल 'सरबजीत' में सरबजीत ने पाक की जेल में कैसे दिन काटे थे और कैसे उस पर अत्याचार हुए थे, यह सब दिखाया था. साल 2013 में सरबजीत की जेल में हत्या कर दी गई थी. अब सरबजीत के हत्यार की मौत पर रणदीप हुड्डा ने कहा, सरबजीत पर फिल्म करते वक्त हमेशा एक बात बहुत ही दुख पहुंचाती थी कि जब उसे भारत को सौंपने और उसे अपने परिवार के पास वापस लाने की बात हो रही थी तो उसकी हत्याज जेल में कर दी गई थी.
बता दें, इस रणदीप ने सरबजीत की बहन दलबीर कौर के अंतिम संस्कार में भी शिरकत की थी. सरबजीत की बहन का निधन साल 2022 में हुआ था. रणदीप ने कहा, सरबजीत की हत्यारे की हत्या को दलबीर ने ऊपर से महसूस किया होगा और मुझे यकीन है कि आज वो जहां भी होंगी खुश होंगी.
एक्टर ने कहा है कि वह जल्द ही सरबजीत की बेटियों को बुलाकर उनसे बातचीत करेंगे. बता दें, फिल्म सरबजीत का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था. सरबजीत को साल 1991 में पाक सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी और उन्होंने 22 साल जेल में काटे थे. फिल्म में ऐश्वर्या राय, ऋचा चड्ढा और दर्शन कुमार अहम रोल में थे.
ये भी पढे़ं : 'कंगना रनौत ने आलिया भट्ट के साथ गलत किया था', 5 साल पुराने इस मामले पर बोले रणदीप हुड्डा - Randeep Hooda |