मुंबई: बॉलीवुड के पावरपैक कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी फुटबॉल टीम मुंबई सिटी एफसी को सपोर्ट करने के लिए मुंबई स्पोर्ट्स एरेना में पहुंचे. स्टेडियम से कपल के कई सारे वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में कपल को जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया है.
बीते सोमवार (29 अप्रैल) को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को मुंबई स्पोर्ट्स एरेना में सुपर लीग मैच में देखा गया. उनकी फुटबॉल टीम मुंबई सिटी एफसी ने सेमीफाइनल के दूसरे चरण में एफसी गोवा को हराकर आईएसएल के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम के फाइनल में पहुंचने पर एक्टर ने जीत का जश्न मनाया. इस जश्न में उनके साथ उनकी लेडी लव आलिया भी थी.
स्टेडियम से रणबीर-आलिया के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक्टर ने व्हाइट और ग्रे टी-शर्ट पहना था, जिसे उन्होंने मैचिंग जॉगर्स के साथ पेयर किया था. वहीं, आलिया ने भी चेक लिनन शर्ट और शॉर्ट्स में खुद को कैजुअल रखा.
एक वीडियो में रणबीर को मैच के बाद मैदान में उतरते हुए देखा गया, जिससे दर्शकों में हलचल मच गई. उन्होंने अपने टीम की जीत का जश्न के लिए टी-शर्ट को हवा में लहराते हुए देखा गया. रणबीर कपूर, जो स्पोर्ट्स के दीवाने हैं, अक्सर आलिया भट्ट के साथ अलग-अलग मैचों में शामिल होते हैं.
वर्क फ्रंट
रणबीर अपनी पिछली रिलीज फिल्म 'एनिमल' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. फिल्म ने दुनिया भर में 900 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. वह अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म रामायण की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वे भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं. पौराणिक फिल्म साई पल्लवी, यश और सनी देओल, लारा दत्ता, अरुण गोविल जैसे कई कलाकार हैं. नितेश तिवारी की निर्देशित यह फिल्म दिवाली 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है.
इसके अलावा, उनके पाइपलाइन में 'लव एंड वॉर' भी है, जिसमें आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी हैं. एनिमल का सीक्वल भी पाइपलाइन में है, जिसका नाम एनिमल पार्क है. वहीं, आलिया 'जिगरा' की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. इसमें उनके साथ वेदांग रैना हैं.