हैदराबाद : नितेश तिवारी का ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण' अब फ्लोप पर आ चुका है. रणबीर कपूर, साई पल्लवी, साउथ स्टार यश, अरुण गोविल और लारा दत्ता स्टारर फिल्म रामायण दो पार्ट में बनने जा रही है. फिल्म की चर्चा जोरों पर है और फिल्म के सेट से कई तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में लगे सेट पर हो रही है. इस बीच अब इस फिल्म की स्टार कास्ट की फीस का खुलासा हो गया है.
साई पल्लवी की फीस
फिल्म 'रामायण' में सीता का रोल करने जा रहीं साई पल्लवी को उनकी पिछली फिल्मों की फीस से डबल से भी ज्यादा फीस इस फिल्म के लिए मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साई को 'रामायण' में सीता का रोल करने के लिए 18 से 20 करोड़ रुपये चार्ज किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि साई एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
यश की फीस
वहीं, फिल्म में रावण के रोल के लिए केजीएफ स्टार यश को चुना गया है. केजीएफ 2 से 1200 करोड़ रुपये कमाने वाले यश को एक फिल्म के लिए 50 करोड़ बतौर फिल्म मिलते हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामायण में उनकी फीस की बात करें तो उन्हें इसके लिए 150 करोड़ रुपये मिल रहे हैं.
रणबीर कपूर की फीस
वहीं, साई की फीस रणबीर कपूर और यश के मुकाबले चिल्लर है. रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर एक फिल्म के लिए 75 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और 'रामायण' में राम के रोल के लिए उन्हें 225 करोड़ बतौर फीस मिल रही है. बता दें, रणबीर कपूर की पिछली फिल्म 'एनिमल' थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था और इससे रणबीर कपूर की मार्किट वैल्यू बढ़ गई है.
किसने ली अबतक सबसे ज्यादा फीस?
बता दें, 'ब्रह्मास्त्र' से रणबीर कपूर की फीस में 200 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस फिल्म के लिए एक्टर ने 25 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. अगर 'रामायण' के लिए रणबीर कपूर को सच में 225 करोड़ रुपये बतौर फीस मिलती है तो वह इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले एक्टर बन जाएंगे. बता दें, 'थलाइवा' और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को उनकी पिछली धमाकेदार और ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर के लिए 210 करोड़ और शाहरुख खान को पठान के लिए 200 करोड़ रुपये बतौर फीस मिले थे.