ETV Bharat / entertainment

रणबीर कपूर और यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रामायण' की शूटिंग शुरू, जानें क्या-क्या हो रहा पहले दिन - Ramayana Shoot Begins - RAMAYANA SHOOT BEGINS

Ramayana Shoot Begins : रणबीर कपूर और साउथ सुपरस्टार यश स्टारर रामायण की शूटिंग आज 2 अप्रैल को शुरू हो गई है. आज पहले दिन रामायण के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने क्या-क्या किया. यहां जानें

Ramayana Shoot Begins
Ramayana Shoot Begins
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 2, 2024, 5:07 PM IST

मुंबई : रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के रोल में नजर आएंगे. यह पहली बार होगा जब रणबीर कपूर को धार्मिक रोल में देखा जाएगा. बीते दिनों से कहा जा रहा है कि फिल्म रामायण की शूटिंग 2 अप्रैल से शुरू हो रही है. आज 2 अप्रैल है और फिल्म की शूटिंग सेट से अभी कोई अपडेट सामने नहीं आई है. आइए जानते हैं आखिर क्या लेटेस्ट अपडेट है इस फिल्म पर.

आपको बता दें, आज मुंबई फिल्म सिटी में फिल्म रामायण की शूटिंग शुरू हो चुकी है. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म रामायण के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा इस ने आज 2 अप्रैल को अपने बर्थडे पर फिल्म का शुभारंभ कर दिया है. ऐसे में आज के दिन का पहला शूट बड़ी जल्दबाजी में शुरू हुआ है. बता दें, पहले दिन के शूट पर रणबीर कपूर, रॉकिंग स्टार यश और साई पल्लवी नहीं थे बल्कि जूनियर आर्टिस्ट के साथ फिल्म की शुरुआत हुई है.

वहीं, बीते कई समय से रामायण कॉस्ट्यूम की वजह से डिले हो रही थी, लेकिन अब टीम ने मुंबई फिल्म सिटी में ने कॉस्ट्यूम के लुक टेस्ट किए गए थे. इसमें सबसे पहले रणबीर और यश के बॉडी डबल के लुक टेस्ट के साथ ऑडिशन भी हुए.

वहीं, कहा जा रहा है कि यश रामायण के पहले नहीं बल्कि दूसरे पार्ट में नजर आएंगे. पहले पार्ट में एक्टर की झलक देखने के लिए फैंस तरस सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यश गीतू मोहनदास की शूटिंग निपटाने के बाद ही रामायण में एंटर करेंगे. बता दें, रामायण में यश विद्धवान रावण का रोल करेंगे और साई पल्लवी सीता के रोल में होंगी.

फिल्म रूमर्ड स्टार कास्ट

साझी तंवर - मंदोदरी (रावण की पत्नी)

इंदिरा कृष्णन - कौशल्या (राम की मां)

अमिताभ बच्चन - दशरथ (राम के पिता)

विजय सेतुपति -कुंभकरण (रावण के भाई)

रवि दुबे - लक्ष्मण (राम के भाई)

ये भी पढ़ें :

'नो जूलरी.. नो मसल्स', 'रामायण' के लिए रणबीर कपूर का भगवान राम का लुक तैयार, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

टीवी के 'राम' ने अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर के 'राम' के रोल पर कहा- 'वो नैतिकता, संस्कार, संस्कृति...'

मुंबई : रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के रोल में नजर आएंगे. यह पहली बार होगा जब रणबीर कपूर को धार्मिक रोल में देखा जाएगा. बीते दिनों से कहा जा रहा है कि फिल्म रामायण की शूटिंग 2 अप्रैल से शुरू हो रही है. आज 2 अप्रैल है और फिल्म की शूटिंग सेट से अभी कोई अपडेट सामने नहीं आई है. आइए जानते हैं आखिर क्या लेटेस्ट अपडेट है इस फिल्म पर.

आपको बता दें, आज मुंबई फिल्म सिटी में फिल्म रामायण की शूटिंग शुरू हो चुकी है. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म रामायण के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा इस ने आज 2 अप्रैल को अपने बर्थडे पर फिल्म का शुभारंभ कर दिया है. ऐसे में आज के दिन का पहला शूट बड़ी जल्दबाजी में शुरू हुआ है. बता दें, पहले दिन के शूट पर रणबीर कपूर, रॉकिंग स्टार यश और साई पल्लवी नहीं थे बल्कि जूनियर आर्टिस्ट के साथ फिल्म की शुरुआत हुई है.

वहीं, बीते कई समय से रामायण कॉस्ट्यूम की वजह से डिले हो रही थी, लेकिन अब टीम ने मुंबई फिल्म सिटी में ने कॉस्ट्यूम के लुक टेस्ट किए गए थे. इसमें सबसे पहले रणबीर और यश के बॉडी डबल के लुक टेस्ट के साथ ऑडिशन भी हुए.

वहीं, कहा जा रहा है कि यश रामायण के पहले नहीं बल्कि दूसरे पार्ट में नजर आएंगे. पहले पार्ट में एक्टर की झलक देखने के लिए फैंस तरस सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यश गीतू मोहनदास की शूटिंग निपटाने के बाद ही रामायण में एंटर करेंगे. बता दें, रामायण में यश विद्धवान रावण का रोल करेंगे और साई पल्लवी सीता के रोल में होंगी.

फिल्म रूमर्ड स्टार कास्ट

साझी तंवर - मंदोदरी (रावण की पत्नी)

इंदिरा कृष्णन - कौशल्या (राम की मां)

अमिताभ बच्चन - दशरथ (राम के पिता)

विजय सेतुपति -कुंभकरण (रावण के भाई)

रवि दुबे - लक्ष्मण (राम के भाई)

ये भी पढ़ें :

'नो जूलरी.. नो मसल्स', 'रामायण' के लिए रणबीर कपूर का भगवान राम का लुक तैयार, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

टीवी के 'राम' ने अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर के 'राम' के रोल पर कहा- 'वो नैतिकता, संस्कार, संस्कृति...'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.