मुंबई: फिल्म के साथ ही टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर राम कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी फिट और डैशिंग झलक फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें उनकी बॉडी ट्रांस्फोर्मेशन की झलक कमाल की लग रही है. 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'कसम से' जैसे 'टीवी शो में शानदार एक्टिंग कर छाए राम कपूर के फैंस उनके काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं और उनकी पोस्ट पर लगातार कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं.
'बड़े अच्छे लगते हैं' एक्टर राम कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी लेटेस्ट पोस्ट शेयर करते रहते हैं. वहीं, इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर्ड लेटेस्ट तस्वीर में काफी फिट नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके बॉडी ट्रांस्फोर्मेशन की शानदार झलक सामने आई है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर्ड तस्वीर के साथ राम कपूर ने कैप्शन में लिखा 'हाय फ्रॉम इनसाइड माई क्लोसेट'. कसम से एक्टर तस्वीर में स्टाइलिश एथलीजर पहने पोज देते नजर आ रहे हैं. एक्टर की तस्वीर पर फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स की झमाझम बरसात करते नजर आ रहे हैं.
राम कपूर की वाइफ गौतमी कपूर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट कर कहा कोई फोटोशॉप नहीं! एकदम असली. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा 'सर 50 में कमाल'. एक अन्य ने लिखा 'क्या बात है शानदार'. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर राम कपूर हालिया रिलीज नियत में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ विद्या बालन लीड रोल में थीं. इसके साथ ही राम कपूर 'जुबली' के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आ चुके हैं.