हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार राम चरण ने बीती 27 मार्च कोअपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस मौके पर एक्टर ने अपने फैंस को अपनी अपकमिंग फिल्मों से नई-नई अपडेट साझा कर उन्हें खूबसूरत तोहफे पेश किए थे. वहीं, अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गेम चेंजर' से पहला गाना 'जारागंडी' रिलीज कर फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया था. इसके अलावा फिल्म RC 16 की पूजा सेरेमनी की थी और पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार संग अपनी RC17वीं फिल्म का एलान किया था. और तो और एक्टर अपने बर्थडे के मौके पर अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी को तिरुपति मंदिर में बालाजी के दर्शन कराने भी ले गए थे. अब एक्टर अपनी पत्नी और बेटी कलिन कारा को थाईलैंड वेकेशन पर ले गए हैं.
जी हां, आज 30 मार्च को एक्टर अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी और बेटी कलिन कारा संग हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. राम चरण को ऑल ब्लैक लुक में देखा जा रहा है और तो वहीं उपासना ने नियोन कलर पैंट पर व्हाइट शर्ट डाली हुई है और गोद में अपनी बेटी कलिन को भी कैरी किया हुआ है.
एक्टर अपनी फैमिली को थाईलैंड के समुई शहर में ले जा रहे हैं, जहां कपल अपनी बेटी संग इन्जॉय करेगा. बता दें, राम चरण और उपासना अपनी शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं. कलिन कारा के घर में आने से मेगा स्टार फैमिली में खुशियों ने दस्तक दी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
अब राम चरण के फैंस को फिल्म गेम चेंजर, RC16 और RC17 की रिलीज होने का इंतजार है. बता दें, इन तीनों फिल्मों में से अभी किसी भी फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है.