हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के लीड एक्टर राम चरण बीते साल 2023 में एक भी फिल्म में नजर नहीं आए. एक्टर फिल्म आरआरआर के बाद अपनी अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म गेम चेंजर से चर्चा में हैं. गौरतलब है कि यह फिल्म इस साल रिलीज हो सकती है. वहीं, राम चरण अब पिता बनने का भी सुख ले रहे हैं बीते साल एक्टर के घर लक्ष्मी के रूप में बेटी पैदा हुई थी. वहीं, इसके बाद राम चरण बार-बार फैमिली फंक्शन में ही नजर आर हैं. अब राम चरण अपने स्टाइलिंग मोड में नजर आए हैं. दरअसल, राम चरण ने अपने नए हेयर स्टाइल लुक से सुर्खियां बंटोर ली है.
कई स्टार्स को दे चुके हैं आलिम न्यू लुक
राम चरण का नया हेयर स्टाइल इसलिए खास है, क्योंकि इसे सेलेब्स और दिग्गज हस्तियों के हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम कट किया है. आलिम हकीम इससे पहले कई स्टार्स के बाल काट चुके हैं, जिसमें साउथ सुपरस्टार महेश बाबू, पूर्व स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भी शामिल हैं. हाल ही में आलिम ने टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा को नया हेयर स्टाइल दिया था.
राम चरण को भी बनाया हीरो
अब हकीम ने साउथ सुपरस्टार राम चरण को न्यू लुक दिया है. आलिम ने आज 13 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टर के नया हेयरस्टाइल सेट कर उनकी तस्वीरें पोस्ट की हैं. कैप्शन में लिखा है, आर फॉर राम...फायर.
बता दें, राम चरण अपनी अगली फिल्म गेम चेंजर में नजर आएंगे. इसे साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस. शंकर ने बनाया है. वहीं, इस फिल्म में राम चरण के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी.
ये भी पढे़ं : संजय लीला भंसाली के मेगा प्रोजेक्ट में नजर आएंगे राम चरण!, किंग सुहेलदेव के रोल में होंगे 'आरआरआर' स्टार |