ETV Bharat / entertainment

छोटे भाई की स्टार पत्नी से चाचा के लड़कों समेत राम चरण को फैमिली में किस-किसने किया बर्थडे विश, तस्वीरों में देखें - Ram Charan Birthday - RAM CHARAN BIRTHDAY

Ram Charan Birthday : आरआरआर स्टार राम चरण आज 27 मार्च को अपना 39वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर घर में उन्हें किस-किसने बर्थडे विश किया है, तस्वीरों में देखें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 27, 2024, 1:23 PM IST

हैदराबाद : मेगा पावरस्टार राम चरण ने आज अपने 39वें बर्थडे पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म गेम चेंजर का गाना रिलीज करके फैंस का दिन बना दिया है. वहीं, फैंस भी राम चरण के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर खूब जश्न मना रहे हैं. दूसरी तरफ एक्टर को सेलेब्स से लेकर उनकी फैमिली अभी भी बर्थडे विश करने में लगी हैं. आइए जानते हैं राम चरण की फैमिली में उन्हें अभी तक किस -किस ने विश किया है.

अल्लू अर्जुन

बता दें, साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी राम चरण के सगे कजिन हैं. राम चरण की मां अल्लू अर्जुन की बुआ सुरेखा हैं. सुरेखा राम चरण के पिता चिरंजीवी की पत्नी हैं. अल्लू ने अपने स्टार भाई राम चरण को बर्थडे विश कर उनके साथ अपनी शानदार फोटो शेयर की है.

वरुण कोनिडेला

वहीं, राम चरण के स्टार चाचा नागेंद्र बाबू के स्टार बेटे वरुण तेज ने भी अपने सुपरस्टार भाई राम चरण को बर्थडे विश कर अपनी वेडिंग फेस्टिविटी की एक तस्वीर शेयर की है. वरुण ने लिखा है, चरण अन्ना आपको जन्मदिन की ढेरों बधाई'.

सुष्मिता कोनिडेला

राम चरण की छोटी सगी बहन सुष्मिता कोनिडेला ने भी अपने स्टार भाई के बर्थडे पर प्यार लुटाया है. सुष्मिता कोनिडेला ने फैमिली ट्रिप की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन मुबारक, आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है'.

लावण्या त्रिपाठी कोनिडेला

साउथ फिल्मों में एक्टिव एक्ट्रेस और वरुण तेज की पत्नी लावण्या त्रिपाठी ने अपने जेठ राम चरण को बर्थडे विश कर लिखा है, आपके पास एक और शानदार साल, जन्मदिन मुबारक आरसी'. लावण्या त्रिपाठी ने जेठ संग अपनी वेडिंग फेस्टिविटी की एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है.

साई धरम तेज कोनिडेला

वहीं, वरुण कोनिडेला के छोटे भाई और साउथ एक्टर साई धरम तेज ने भी अपने बड़े भाई राम चरण संग एक खूबसूरत और यादगार तस्वीर शेयर कर लिखा है, फोटो भले ही ब्लर हो गई हो, लेकिन मेरा प्यार और आपको प्रति सम्मान कभी ब्लर नहीं होगा, आपको प्यार भरा जन्मदिन मुबारक हो भाई जी'.

नागेंद्र बाबू कोनिडेला

राम चरण को उनके बडे़ चाचा नागेंद्र बाबू ने पूरे आशीर्वाद के साथ स्टार भतीजे पर पूरा प्यार लुटाया है. नागा बाबू ने स्टार भतीजे को बर्थडे विश कर लिखा है, आप हमारी फैमिली की नई पीढ़ी के लिए एक रोल मॉडल हैं, बिल्कुल अनन्या की तरह, जन्मदिन मुबारक मेरे प्रिय बॉय चरण'.

Ram Charan Birthday
निहारिका कोनिडेला

निहारिका कोनिडेला

वरुण और साई धरम तेज की बहन निहारिका कोनिडेला ने भाई राम चरण के साथ अपनी प्यार भरी तस्वीर शेयर कर एक्टर को बर्थडे विश किया है.

ये भी पढ़ें :

WATCH : राम चरण के बर्थडे पर थिएटर में दोबारा रिलीज हुई एक्टर की ये 13 साल पुरानी फिल्म, फैंस ने की आतिशबाजी

राम चरण ने बर्थडे पर पत्नी को कराए तिरुपति के दर्शन, RRR स्टार की वाइफ बोलीं- थैंक्यू मेरे Mr. C

WATCH : अल्लू अर्जुन से वरुण तेज समेत इन स्टार्स ने राम चरण को विश किया बर्थडे, सोशल मीडिया पर आईं शुभकामनाओं की बाढ़

हैदराबाद : मेगा पावरस्टार राम चरण ने आज अपने 39वें बर्थडे पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म गेम चेंजर का गाना रिलीज करके फैंस का दिन बना दिया है. वहीं, फैंस भी राम चरण के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर खूब जश्न मना रहे हैं. दूसरी तरफ एक्टर को सेलेब्स से लेकर उनकी फैमिली अभी भी बर्थडे विश करने में लगी हैं. आइए जानते हैं राम चरण की फैमिली में उन्हें अभी तक किस -किस ने विश किया है.

अल्लू अर्जुन

बता दें, साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी राम चरण के सगे कजिन हैं. राम चरण की मां अल्लू अर्जुन की बुआ सुरेखा हैं. सुरेखा राम चरण के पिता चिरंजीवी की पत्नी हैं. अल्लू ने अपने स्टार भाई राम चरण को बर्थडे विश कर उनके साथ अपनी शानदार फोटो शेयर की है.

वरुण कोनिडेला

वहीं, राम चरण के स्टार चाचा नागेंद्र बाबू के स्टार बेटे वरुण तेज ने भी अपने सुपरस्टार भाई राम चरण को बर्थडे विश कर अपनी वेडिंग फेस्टिविटी की एक तस्वीर शेयर की है. वरुण ने लिखा है, चरण अन्ना आपको जन्मदिन की ढेरों बधाई'.

सुष्मिता कोनिडेला

राम चरण की छोटी सगी बहन सुष्मिता कोनिडेला ने भी अपने स्टार भाई के बर्थडे पर प्यार लुटाया है. सुष्मिता कोनिडेला ने फैमिली ट्रिप की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन मुबारक, आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है'.

लावण्या त्रिपाठी कोनिडेला

साउथ फिल्मों में एक्टिव एक्ट्रेस और वरुण तेज की पत्नी लावण्या त्रिपाठी ने अपने जेठ राम चरण को बर्थडे विश कर लिखा है, आपके पास एक और शानदार साल, जन्मदिन मुबारक आरसी'. लावण्या त्रिपाठी ने जेठ संग अपनी वेडिंग फेस्टिविटी की एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है.

साई धरम तेज कोनिडेला

वहीं, वरुण कोनिडेला के छोटे भाई और साउथ एक्टर साई धरम तेज ने भी अपने बड़े भाई राम चरण संग एक खूबसूरत और यादगार तस्वीर शेयर कर लिखा है, फोटो भले ही ब्लर हो गई हो, लेकिन मेरा प्यार और आपको प्रति सम्मान कभी ब्लर नहीं होगा, आपको प्यार भरा जन्मदिन मुबारक हो भाई जी'.

नागेंद्र बाबू कोनिडेला

राम चरण को उनके बडे़ चाचा नागेंद्र बाबू ने पूरे आशीर्वाद के साथ स्टार भतीजे पर पूरा प्यार लुटाया है. नागा बाबू ने स्टार भतीजे को बर्थडे विश कर लिखा है, आप हमारी फैमिली की नई पीढ़ी के लिए एक रोल मॉडल हैं, बिल्कुल अनन्या की तरह, जन्मदिन मुबारक मेरे प्रिय बॉय चरण'.

Ram Charan Birthday
निहारिका कोनिडेला

निहारिका कोनिडेला

वरुण और साई धरम तेज की बहन निहारिका कोनिडेला ने भाई राम चरण के साथ अपनी प्यार भरी तस्वीर शेयर कर एक्टर को बर्थडे विश किया है.

ये भी पढ़ें :

WATCH : राम चरण के बर्थडे पर थिएटर में दोबारा रिलीज हुई एक्टर की ये 13 साल पुरानी फिल्म, फैंस ने की आतिशबाजी

राम चरण ने बर्थडे पर पत्नी को कराए तिरुपति के दर्शन, RRR स्टार की वाइफ बोलीं- थैंक्यू मेरे Mr. C

WATCH : अल्लू अर्जुन से वरुण तेज समेत इन स्टार्स ने राम चरण को विश किया बर्थडे, सोशल मीडिया पर आईं शुभकामनाओं की बाढ़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.