हैदराबाद : ओलंपिक 2024 का आगाज हो चुका है. ओलंपिक गेम्स 2024 इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे हैं. यहां भारतीय खिलाड़ियों ने ओलंपिक सेरेमनी में शानदार पेशकश की. वहीं, ओलंपिक 2024 ओपनिंग सेरेमनी में दुनियाभर के 206 देशों और एसोसिएशन के 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. तकरीबन 3 लाख से ज्यादा दर्शक इस सेरेमनी को लाइव देखने जुटे थे. खास बात यह है कि ओलंपिक 2024 ओपनिंग सेरेमनी में इंडियन स्टार चिरजीवी अपनी पूरी फैमिली के साथ यहां पहुंचे थे. आरआरआर स्टार राम चरण यहां अपनी पत्नी उपासना संग ओपनिंग सेरेमनी का गवाह बने.
ओलंपिक सेरेमनी में राम चरण की फैमिली
कपल ने ओलंपिक 2024 सेरेमनी से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में पेरिस की गलियों में चिरंजीवी को अपनी पत्नी सुरेखा के साथ चलते देखा जा रहा है. वहीं, राम चरण की पत्नी उपासना भी सेरेमनी के नजारा देख रही हैं. वहीं, राम चरण की भी इस सेरेमनी से शानदार तस्वीरें सामने आई हैं.
Finally, the flag of the Olympics is hoisted with grandeur in Paris 🇫🇷 🙌#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #Paris2024 pic.twitter.com/Zh6KXA7C9X
— JioCinema (@JioCinema) July 26, 2024
Those smiles carry the dreams and aspirations for glory 🥇of a billion Indians 🫡🇮🇳
— JioCinema (@JioCinema) July 26, 2024
The Indian contingent has arrived officially at the #OpeningCeremony of #Paris2024! 😍#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #Cheer4Bharat pic.twitter.com/madpvuv9zA
दीपिका पादुकोण ने भी किया चीयर
दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टास्टोरी पर ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी एक शिप में तिरंगा फहराते दिख रहे हैं. इसमें बैड मिंटन स्टार पीवी सिंधू और सरथ कमल को ओलंपिक परेड में भारत की आन-बान-शान तिरंगे को हाथ में फहराते देख सकते हैं. दीपिका पादुकोण के पिता एक जाने मानें बैड मिंटन प्लेयर रह चुके हैं.
To all Indian Athletes,
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 26, 2024
You are the pride of our nation. The best at what y'all do. Be assured that we will be cheering our hearts out to see perform. It's time to bring home the hardware. Cheers and good luck!🥇🫡#OlympicGames #Olympic2024
अजय देवगन बोले- आप हमारे देश का गर्व
वहीं, बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर लिखा है, आप हमारे देश का गर्व हो, जो भी करो बेस्ट करो, हम यहां आपको दिल से चीयर करते रहेंगे, इस बार घर कई अवार्ड लाना, चीयर्स और गुडलक'.
लेडी गागा की पेशकश
Who else but Lady Gaga to light up #Paris2024! 🎤✨#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #OpeningCeremony pic.twitter.com/YM5SMUbuue
— JioCinema (@JioCinema) July 26, 2024
Lady Gaga dazzles at 2024 Paris Olympics opening ceremony
— ANI Digital (@ani_digital) July 26, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/igDTFBvICu#LadyGaga #ParisOlympics2024 #Olympics pic.twitter.com/aGzmMXb9hZ
Did you know that every Paris 2024 medal is adorned with a piece of original iron from the Eiffel Tower! 🏅🗼
— The Olympic Games (@Olympics) July 26, 2024
Tonight, we stop by the workshops where they were created. #Paris2024 #OpeningCeremony pic.twitter.com/7wW8JGEZjn
ओलंपिक में आज (शनिवार) भारत का शनिवार का शेड्यूल
पेरिस ओलंपिक 2024 ओपनिंग सेरेमनी के बाद खेल का आगाज हो गया है. इस प्रतियोगिता में शूटिंग से लेकर बैडमिंटन, टेनिस और टेबल टेनिस सहित कई खेलों में भारत के शनिवार को मैच होंगे.
इवेंटः शूटिंग
दोपहर 12.30 बजेः 10 मीटर एयर राइफल- मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन
खिलाड़ीः संदीप सिंह, अर्जुन बबूटा, एलावेनिल वलारिवन, रमिता जिंदल
दोपहर 2.00 बजेः 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स क्वालिफिकेशन
खिलाड़ीः सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा
दोपहर 4.00 बजेः 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेन्स क्वालिफिकेशन
खिलाड़ीः मनु भाकर, रिदम सांगवान
इवेंटः टेनिस
दोपहर 3.30 बजेः मेन्स डबल्स
खिलाड़ीः रोहन बोपन्ना और एन. श्रीराम बालाजी
इवेंटः बैडमिंटन
शाम 7.10 बजेः मेन्स सिंगल्स
खिलाड़ीः लक्ष्य सेन
इवेंटः बैडमिंटन
शाम 8.00 बजेः मेन्स डबल्स
खिलाड़ीः सात्विसाईराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
इवेंटः टेबल टेनिस
शाम 7.15 बजेः मेन्स सिंगल्स
खिलाड़ीः हरमीत देसाई
इवेंटः हॉकी
रात 9.00 बजेः मेन्स ग्रुप बी
भारत बनाम न्यूजीलैंड
इवेंटः बैडमिंटन
रात 11.50 बजेः वुमेन्स डबल्स
खिलाड़ीः तनिशा क्रास्टो और अश्विनी पोन्नप्पा
इवेंटः बॉक्सिंग- नॉर्थ पेरिस अरेना
रात 12.05 बजेः वुमेन्स 54 किलो
खिलाड़ीः प्रीति बनाम थी किम वी वो (वियतनाम)